टीवी जर्नलिस्ट सुमैरा खान ने ग्राफिक एरा में पत्रकारिता के छात्रों से साझा किए अनुभव, बताई मीडिया में संभावनाएं और चुनौतियां
वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट सुमैरा खान ने कहा कि एक अच्छा पत्रकार अपने नजरिए से अलग विचारों को भी सुनता है, पर उसका विशेषण सिर्फ तथ्यों के आधार पर करता है।

उन्होंने कहा कि मॉस कम्युनिकेशन के क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स तेजी से बदलते जा रहे हैं। पत्रकारिता एक निरंतर सीखते रहने और खुद को अपडेट रखने वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में संभावनाओं की कोई कमी नहीं। मॉस कम्युनिकेशन में मल्टी टास्किंग का महत्व बताते हुए कहा कि कई बार एक टीवी पत्रकार को वीडियो भी शूट करनी पड़ जाती है और एक एंकर को स्क्रिप्टिंग और प्रोडक्शन का भी काम करना पड़ता है।
कॉलेज के समय छात्र छात्राओं को अपने अलग-अलग विषयों के टीचरों के साथ मिलकर अपनी मल्टीटास्किंग स्किल्स को निखारना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सुमैरा ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन विदुषी नेगी ने किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।