जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, स्थायी बैन के बाद अब ट्रंप टीम के ट्विटर अकाउंट भी निलंबित
कैपिटॉल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चारों तरफ आलोचना हो रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी रूप से बैन लगाने के बाद अब उनकी टीम का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए हैं। इससे पहले, ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को-आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम के चलते स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया कंपनी का ट्रंप का अकाउंट बैन करने का कदम ट्रंप के उस ट्वीट के बाद सामने आया जब उन्होंने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करने का ट्विट किया था। स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे।
चुनाव नतीजों पर ट्रंप का विरोध जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर ऐलान किया कि वे देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। ट्रंप का यह ट्वीट संकेत देता है कि अमेरिकी संसद में हिंसा और खूनखराबे के बाद चाहे उन्होंने सत्ता हस्तांतरण को स्वीकार कर लिया, लेकिन चुनाव नतीजों को लेकर उनका विरोध बरकरार है। ट्रंप का आरोप है कि चुनाव में धांधली हुई है और इसी कारण बाइडेन की जीत हुई है।
ऐसे भड़का था दंगा
ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि वे अमेरिकी चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं करते। उन्होंने अपने समर्थकों से अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा था। उस दौरान अमेरिकी कांग्रेस यानी संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति का निर्णय करने वाले इलेक्टोरल कॉलेज यानी निर्वाचक प्रतिनिधि इकट्ठा हुए थे। इस दौरान ट्रंप के समर्थक संसद परिसर के भीतर घुस गए। तमाम खिड़कियों के शीशे तोड़े गए। पुलिसकर्मियों के साथ उनकी हाथापाई हुई. भारी उपद्रव के दौरान चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।
हिंसा के बाद लगाया प्रतिबंध
इसके बाद हिंसा भड़काने के आरोपों को लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्टिटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इस मामले पर फेसबुक के हेड मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि यह फैसला अमेरिका की राजधानी में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिशों के कारण लिया गया। ट्विटर और इंस्टाग्राम ने भी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के अकाउंट को बंद कर दिए थे। आशंका थी कि ट्रंप के संदेश आगे हिंसक विरोध प्रदर्शन को और उग्र बना सकते हैं। हालांकि बाद में डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से पाबंदी हट गई थी। ट्रंप ने एक वीडियो के जरिये ट्टिटर पर कहा कि जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप ने अपने वीडियो में इस हिंसा को लेकर कड़ी निंदा भी की है।
बुधवार को हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। इसके साथ ही उनके ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट हटा दिए थे। अब ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को पूरी तरह से ही सस्पेंड कर दिया है। अभी भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक ही हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।