ट्रक ऑपरेटरों को होना होगा एकजुट, तभी होगा समस्याओं का समाधानः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं देहरादून ट्रक ऑपरेटर यूनियन के संरक्षक सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों का एकजुट रहना जरूरी है। यदि वे एकजुट नहीं होंगे तो समस्याओं का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देहरादून में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय लगातार रसातल की ओर जा रहा है। देहरादून में अनेक बड़े उद्योग बन्द हो गए। जो उद्योग बचे हैं, उनके माल का लदान ढुलान बाहर की गाड़ियों से किया जा रहा है। ऐसा ट्रक ऑपरेटरों की एकता न होने के कारण हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूनियन के पूर्वी पटेलनगर स्थित कार्यालय के जीर्णोधार के शुभारंभ के अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देहरादून में अगर ट्रक ऑपरेटरों को ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को लाभकारी बनाना है तो सबसे पहले ट्रांसपोर्टर्स को एकता का परिचय देना होगा। फिर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि आज ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कर रहे लोगों के सामने नो एंट्री से लेकर पुलिस व आरटीओ के उत्पीड़न जैसी समस्याएं आये दिन सामने आती हैं। उनसे निपटने के लिए यूनियन का मजबूत होना जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह ने कहा कि देहरादून में प्रशाशन ने नैशनल हाई वे पर भी 12 से 14 घण्टों के नो एंट्री लगा दी है। जो सर्वथा अनुचित है। इस संबंध में यूनियन शीघ्र प्रशाशन से बातचीत करेगी। कार्यक्रम में यूनियन के सचिव दिनेश नागपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुलजार सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र धवन, सरदार जसविंदर सिंह मोठी, योगेश गंभीर, मोहिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।