सिक्किम में कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों का ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौत, मृतकों में दो उत्तराखंड के जवान
पूर्वी सिक्किम में हादसे में तीन जवान की मौत हो गई। इनमें दो जवान उत्तराखंड के हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन खाई में गिर गया।

मृतकों की पहचान रामनगर निवासी हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी वर्तमान निवासी हेमपुर पांडे कॉलोनी, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर और ताड़ीखेत निवासी ब्रजेश रौतेला पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई है। तीसरा जवान हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक और दो अन्य जवान की मौके पर मौत हो गई।
सेना के अधिकारी के मुताबिक, सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जवानों का पार्थिव शरीर कल यानी शुक्रवार दोपहर सेना के विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। जहां से बाई रोड घर लाया जाएगा।
उत्तराखंड के सीएम ने किया ट्विट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्विट कर कहा कि- सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों के घायल होने के साथ ही 3 जवानों के दिवंगत होनें की खबर अत्यंत दुःखद है। भगवान से पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ करने की कामना करता हूँ।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया दुख
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने ट्विट किया कि सिक्किम से हासीमारा, असम जाते समय 07 कुमाऊं रेजीमेंट के हमारे 02 लाल शहीद हुए हैं। जिला अल्मोड़ा के ग्राम मासमोली के 20 वर्षीय हिमांशु और ग्राम सारना के 21 वर्षीय बृजेश रौतेला अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए हैं। सैन्यधाम, उत्तराखंड के अपने इन वीर सपूतों को शत-शत नमन करता हूँ। ईश्वर पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
दुखद ।
बहुत दुखद घटना