ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने विधायक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आमसभा कर दी आंदोलन की चेतावनी
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रायपुर के मालदेवता क्षेत्र में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने नदी लॉटों का आंवटन ठकेदारों को किया है। ठेकेदारों की ओर से सभी औपचारिकतायें पूर्ण करने के बाद एक अक्टूबर से कार्य प्रभारंभ करना था। आरोप है कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा की ओर से खनन कार्य में बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आम सभा में कहा गया कि इस क्षेत्र में रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, नदी लृटों में कार्य कर अपनी गुजर बसर करते हैं। यहाँ स्थानीय बेरोजगार युवक ट्रक व्यवसाय से जुड़े हैं। नदी लॉटों में खनन कार्य सिर्फ आठ माह का समय रहता है, लेकिन एक माह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है। कारण है कि रायपुर विधायक नदी लॉटों में जाकर काम रूकवा रहे हैं। प्रशासन को दबाव में लेकर वह ट्रकों पर जुर्माना लगवा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि रायपुर विधायक का कहना है कि नदी टिहरी क्षेत्र की खुली हुई है। देहरादून से खनन का ढुलान नहीं हो सकता। वहीं, माल देवता से घुत्तु तक नदी का मार्ग सार्वजनिक घोषित है। तथा हरीशचन्द बनाम शिव नारायण सिंह नेगी के केस में जब हरीशचन्द ने प्राईवेट रोड हरीशचन्द के बोर्ड लगाये थे तो उसके प्रतिकार में स्थानीय लोगों ने कोर्ट को बताया था कि हरीशचन्द के सड़क बनाने से पूर्व भी वहां पर सड़क बनती थी, जिसमें कोयले का ढुलान होता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि खनन कार्य रुकने से ट्रक व्यवसाइयों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही मजदूरों के लिए भी परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है। पूर्व में रायपुर क्षेत्र की सौंग नदी मे वन विभाग मसूरी डिवीजन रायपुर के अंतर्गत लाट नंबर तीन देहरादून वन प्रभाग थानों रेंज के अंतर्गत लाट संख्या चार और पांच से वाहनों का संचालन होता रहा है। इससे देहरादून में सस्ती भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध होती थी। वहीं, पिछले 5 से 6 वर्षो से इनमें खनन कार्य बंद है। इससे लोगो को हिमाचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से मंहगी दरों पर भवन निर्माण सामग्री खरीदने को विवश होना पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संबंध में रायपुर ट्रक आनर्स एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन भेजा है। इसमें रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ के अनावश्यक हस्तक्षेप से निजात दिलाने की मांग की गई। साथ ही अनुरोध किया कि नियमानुसार कार्य करते हुये खनन कार्य सुचारु किया जाए। उन्होंने मांग की है कि सफेदपोशो के संरक्षण में चल रहे बाल्दी नदी एवं सौंग नदी में अवैध खनन को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही उन्होंने इस मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सभा में सोसाइटी के संरक्षक सूरत सिंह नेगी, सचिव सुरेश रमोला, उपाध्यक्ष भरत सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, संजय भट्ट, मुकेश रमोला, भानु प्रसाद भट्ट, महेंद्र पंवार, रमेश, विजय पुंडीर, महेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।