रुद्रपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक अल्मोड़ा जिले के निवासी थे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो युवक रुद्रपुर की ओर से बाइक से दिनेशपुर की तरफ जा रहे थे। जब वह जयनगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहा चालक ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। कुछ दूर जाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एक नवीन बिष्ट (28 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह निवासी डूंगरा भनोली अल्मोड़ा और दलीप सिंह (30 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी डूंगरा भनोली अल्मोड़ा के रूप में की गई है। वे नवीन के कालीनगर स्थित घर पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे हुए हादसे में दोनों की मौत हो गयी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।