सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि
इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास को गति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्य-निष्ठा के साथ काम करना और अपने कर्तव्यों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। दोनों महापुरुषों के विचार हमारे लिए हमेशा ही मूल्यवान रहेंगे और हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश की सेवा करते रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक पीएम विम्मी सचदेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूसर्क ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की ओर से आज देहरादून स्थित यूसर्क कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी “पूज्य बापू” एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनको नमन कर एवम उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूसर्क की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में “गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता” विषय पर उपस्थित वैज्ञानिकों एवं अन्य समस्त कार्मिकों ने अपने अपने विचार रखे। पूज्य बापू और शास्त्री जी के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवन मूल्य भारत की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा प्रदान करेंगे। सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रेरणा देने वाले प्रसंगों को प्रस्तुत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि भारत को विज्ञान, तकनीकी एवं कृषि के क्षेत्र में उन्नत, आत्मनिर्भर व विकासोन्मुखी बनाने एवं देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए गांधी जी और शास्त्री जी के विचार आज भी बहुत प्रासंगिक हैं। गांधी जी द्वारा बताए गए अहिंसा एवं स्वच्छता से संबंधित विचार आज भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ मंजू सुंदरियाल, डॉ भवतोष शर्मा, डॉ राजेंद्र राणा, शिवानी पोखरियाल, उमेश जोशी, ओम जोशी, राजदीप जंग, रमेश रावत, राजीव बहुगुणा, हरीश ममगाई, जयपाल बिष्ट, संतोष सेमवाल, पवन भट्ट आदि ने विचार गोष्ठी में अपने अपने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसजीआरआर में नशे से दूर रहने की ली शपथ, छात्रों ने चलाया सफाई अभियान
श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून में में गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य जयंती पर छात्रों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस मौके पर कॉलेज में सफाई अभियान भी चलाया गया। महाविद्यालय में सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर मधु डी सिंह ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का आग्रह किया तथा कहा कि महात्मा गांधी के दिए गए सत्य अहिंसा के पथ पर चलकर ही प्रदेश और देश में शांति और सद्भावना के साथ विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है। लाल बहादुर शास्त्री के दिए गए जय जवान जय किसान नारे की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला तथा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जय जवान जय किसान नारे में जय विज्ञान और जय अनुसंधान जोड़कर देश की प्रगति को तेज किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महाविद्यालय की एंटी ड्रग्स सेल ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की। महाविद्यालय एंट्री ड्रग्स सेल के प्रभारी डॉ संदीप नेगी ने छात्र छात्राओं को किसी भी तरह के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया तथा पूरे महाविद्यालय से प्लास्टिक एवं पॉलिथीन को चुनकर अलग किया गया तथा जैविक कूड़े को एकत्रित कर उन्हें कंपोस्ट खाद बनाने के लिए बनाए गए टैंको में एकत्रित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ हर्षवर्धन पंत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ए एस राणा, डॉ विवेक कुमार, डॉ अनुपम सैनी, एनसीसी प्रभारी डॉ महेश कुमार, डॉ हरीश जोशी, डॉ संजय पलाडिया सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एम्स ऋषिकेश में किया बापू और शास्त्रीजी को नमन, झाड़ू लगाकर की गई सफाई
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह की अगुवाई में सभी फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों, अधिकारियों व अन्य कार्मिकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन दर्शन को हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ जीवन के संकल्प को साकार करने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने का संदेश दिया। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि स्वच्छता से ही हम स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कुछ विभागों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें आईसीयू वर्ग में नीकू, ओटी वर्ग में जनरल ओटी, आईपीडी वर्ग में आर्थो वार्ड व एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल अव्वल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महापुरुषों की जयंती के अवसर पर एम्स परिसर में कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह की अगुवाई में सभी लोगों ने सघन स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस अवसर पर डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, एम एस डा. संजीव मित्तल, डीन रिसर्च डा. वर्तिका सक्सेना, प्रो. अमित गुप्ता, डा.गीता नेगी, डा. नीलम कायस्था, डा.रजनीश अरोड़ा, डा.अजीत सिंह भदौरिया, डा.पूजा भदौरिया, डा. विनोद, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला, पीपीएस विनीत, अजय गुप्ता, सुभाष चौहान आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।