समाजसेवी ज्योति बहुगुणा को दी गई श्रद्धांजलि, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में थी उनकी विशिष्ट पहचानः धस्माना
उत्तरप्रदेश के जमाने में देहरादून की राजनीति में व सामाजिक क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखने वाले ज्योति बहुगुणा देहरादून की नगरपालिका के कई बार सदस्य रहे। वह उत्तराखंड राज्य के लिए गठित संयुक्त संघर्ष समिति के नगर अध्यक्ष रहे। उनकी 16 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने बहुगुणा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ज्योति बहुगुणा सत्तर के दशक से राज्य निर्माण तक देहरादून की रासजनीति के अभिन्न हिस्सा रहे। नागरपलिका देहरादून के सदस्य से लेकर लोकदल के नगर अध्यक्ष व उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के नगर अध्यक्ष के पदों को उन्होंने सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए वे अनेक बार जेल गए व आंदोलन में उनकी राज्य निर्माण तक सक्रिय भूमिका रही, लेकिन राज्य निर्माण के बाद उन्होंने सक्रीय राजनीति से सन्यास ले लिया। 7 सितंबर 2006 को उनका देहावसान हो गया। इस मौके पर राजेन्द्र बहुगुणा, संजय कुमार कद्दू, समपूर्णानंद, परिपूर्णानंद, राजीव प्रजापति, राजकुमार, सोनू, सचिन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।