गुरु पूर्णिमा के मौके पर डॉ. स्वामी राम को दी गई श्रद्धांजलि

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ऋषिकेश में वीरभद्र स्थित साधना मंदिर आश्रम, स्वामी राम साधक ग्राम के साथ ही स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में गुरु पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में एचआईएचटी संस्थापक ब्रह्मलीन गुरुदेव डॉ. स्वामी राम को देश-विदेश से आए उनके अनुयायियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। हवन व पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रविवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित गुरू पूजन समारोह में एचआईएचटी अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने पुष्पांजलि भेंट कर डॉ. स्वामी राम को श्रंद्धाजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्वामी जी ने अपना संपूर्ण जीवन गुरु व जनसेवा को समर्पित किया था। स्वामी जी व उनके शिष्य के संबंधों का आधार था उनका ज्ञान, मौलिकता और नैतिक बल। साथ ही उनका शिष्यों के प्रति स्नेह भाव व ज्ञान बांटने का निःस्वार्थ भाव। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसी कड़ी में आश्रम में यज्ञ का पूर्णाहूति के साथ समापन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान स्वामी राम साधक ग्राम प्रमुख स्वामी ऋतवान भारती, डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ. प्रकाश केशवया सहित आश्रम से जुड़े से ट्रस्टी, कर्मचारी व स्वामी जी के शिष्य व अनुयायी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।