Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

भारत में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल, केरल ने बढ़ाई चिंता, बच्चों को अक्टूबर से वैक्सीन, उत्तराखंड में राहत

भारत में कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन में संक्रमण के केरल के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी। गुरुवार 26 अगस्त की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में नए कोविड-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

भारत में कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन में संक्रमण के केरल के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी। गुरुवार 26 अगस्त की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में नए कोविड-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस अवधिक में 46164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई। भारत में सक्रिय मामले की संख्या 333725 है और रिकवरी रेट 97.63 फीसद है। पिछले 24 घंटे में 34159 मरीज कोरोना से ठीक हुए। अब तक कुल 31788440 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 436365 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 8040407 वैक्सीन डोज लगीं। अब तक कुल वैक्सीनेशन 603846475 हो चुका है।
केरल में एक दिन में 31000 से अधिक संक्रमित मिले
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- एक दिन में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एक दिन में 31000 से अधिक संक्रमित मिले हैं। राज्य सरकार ने इस बढ़ोत्तरी के लिए ‘ओणम’ को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य में बुधवार को कोविड के 31445 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3883429 हो गई। कोविड से मौत का आंकड़ा 19972 हो गया।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार 25 अगस्त को 37593 नए मामले सामने आए और 648 लोगों की मौत भी हुई। मंगलवार 24 अगस्त को 25467 नए मामले और 354 मरीजों की मौत, सोमवार 23 अगस्त को 25072 नए और 389 की मौत, रविवार 22 अगस्त को कोरोना के 30948 नए मामले और 403 कोरोना मरीजों की मौत, शनिवार 21 अगस्त को 34457 नए मामले और 375 लोगों की मौत, शुक्रवार 20 अगस्त को 36571 नए कोविड मामले और 540 लोगों की मौत, गुरुवार 19 अगस्त को देश में कोरोना के 36401 नए केस और 530 लोगों की मौत हुई थी।
बच्चों को टीका अक्टूबर से लगेगा
NTAGI चीफ एनके अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से बच्चों को टीका लगेगा। इसमें भी गंभीर बीमारी वाले बच्चों की लिस्ट तैयार होगी। टीका सबसे पहले इन्हीं बच्चों को लगेगा। वैसे राज्य सरकारों को सुझाव है कि बौद्धिक विकास के लिए प्राथमिक स्कूल जल्दी खोलें। 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चों की एक सूची (List) तैयार की जाएगी, ताकि टीके की प्राथमिकता तय की जाए. Zycov D वैक्सीन के Roll out से पहले ये लिस्ट सार्वजनिक की जाएंगी। इस लिस्ट के आधार पर अक्टूबर से 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चे को टीका मिलना शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड में कोरोना के 32 मिले नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण दम तोड़ने लगा है। बुधवार 25 अगस्त की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 32 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई। इससे एक दिन पहले 24 अगस्त को 15 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 846 केंद्र में 70423 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त की सुबह छह बजे तक कर दी गई है।
अब तक कुल 7377 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342818 हो गई है। इनमें से 329069 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 320 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7377 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.99 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। बुधवार 25 अगस्त को ब्लैक फंगस का एक भी केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। एक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 574 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 131 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 334 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page