देश में नए कोरोना संक्रमितों में जबरदस्त उछाल, ढाई लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा, दिल्ली, उत्तराखंड और मुंबई में भी विस्फोट
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार 12 जनवरी को कोरोना के 194720 नए मामले और 442 लोगों मौत, मंगलवार 11 जनवरी को 168063 नए कोविड केस और 277 लोगों की मौत, सोमवार 10 जनवरी को कोरोना के 179723 नए केस और 146 की मौत, रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 159632 नए मामले और 327 लोगों की मौत, शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत, शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में टेस्ट कराने वाला हर 10वां संक्रमित
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 27561 नए मामले सामने आए हैं। जो कि 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22 फीसद हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से यहां 40 मरीाजें की मौत भी हुई। जो कि 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 अप्रैल को 28,395 केस मिले थे। दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 87445 हो गई है। इससे पहले 8 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 87907 थी। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 25240 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त होम आइसोलेशन में 56991 मरीज हैं। रिकवरी दर 93.03 फीसदी है।
उत्तराखंड में कोरोना का फिर से धमाका, तीन की मौत
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना का धमाका हुआ और एक्टिव केस आठ हजार के पार पहुंच गए हैं। स्थिति ये है कि कोरोना का टेस्ट कराने वालों में हर 10वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। वहीं, तीन मरीजों की कोरोना से जान चली गई। ऐसे में आने वाले दिनों में यदि सभी नियमों के प्रति गंभीर नहीं हुए तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। बुधवार 12 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2915 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 11 जनवरी को कोरोना के 2127 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1125 केंद्रों में 59760 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.12 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7433 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 357219 हो गई है। इनमें से 334700 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1335 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 8018 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7433 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.08 फीसद है। रिकवरी रेट 93.70 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
मुंबई में एक दिन पहले की तुलना में करीब 40 फीसदी बढ़े केस
मुंबई में एक दिन बाद फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में महानगर में कोरोना के 16420 नए मरीज सामने आए हैं। जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्यादा हैं। मंगलवार को शहर में 11,647 नए मरीज मिले थे। यहां कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 24.38 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हुई। इस दौरान यहां 67339 टेस्ट किए गए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा हैं। शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 102282 गई है।
दिल्ली में कोरोना के नए संक्रमित 27 हजार के पार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। बुधवार की शाम को मिली रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में यहां 27561 नए मामले सामने आए हैं। जो कि 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22 फीसद हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से यहां 40 मरीाजें की मौत भी हुई। जो कि 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 अप्रैल को 28,395 केस मिले थे। दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 87445 हो गई है। इससे पहले 8 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 87907 थी। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 25240 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त होम आइसोलेशन में 56991 मरीज हैं। रिकवरी दर 93.03 फीसदी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।