देश में कोरोना के नए संक्रमितों में जबरदस्त उछाल, ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, 15 से 18 साल वाले आज से करें रजिस्ट्रेशन
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में शुक्रवार 31 दिसंबर को कोविड-19 के 16764 नए केस और 220 मरीजों की मौत, गुरुवार 30 जनवरी को कोरोना के 13154 नए मामले और 268 मरीजों की मौत, बुधवार 29 दिसंबर को कोरोना के 9195 नए केस और 302 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार 28 दिसंबर को कोविड-19 के 6358 नए केस और 293 लोगों की मौत, सोमवार 27 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 6531 नए मामले और 315 की मौत, रविवार 26 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6987 नए मामले और 162 लोगों की मौत, शनिवार 25 को कोरोना वायरस के 7189 नए मामले और 387 लोगों की मौत हुई थी।
ओमिक्रॉन के कुल 1431 मामले
भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी के साथ फैल रहा है। पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 488 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 454 मामले हैं, और दूसरे नंबर पर दिल्ली 351 मामलों के साथ है। इसके अलावा तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना से एक की मौत
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल आने लगा है। वहीं, देहरादून में कोरोना से एक मौत रिपोर्ट की गई है। अब उत्तराखंड में एक ही जिला रुद्रप्रयाग कोरोनामुक्त है। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि रात के कर्फ्यू को स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की रोकथाम के लिए कारगार नहीं मानते हैं। क्योंकि दिन में सड़कों पर लोगों की भीड़ और राजनीतिक रैलियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसे में कर्फ्यू का औचित्य समझ से परे है।
शुक्रवार 31 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में प्रदेश मे कोरोना के 88 नए संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक 48 संक्रमित देहरादून जिले में मिले। एक दिन पहले गुरुवार 30 दिसंबर को कोरोना के 59 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 955 केंद्रों में 45205 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। एक बार फिर से मामले बढ़ने पर देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में चार स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.31 Health Bulletin (1)
अब तक कुल 7418 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345087 हो गई है। इनमें से 331150 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 32 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है। अब तक प्रदेश में कुल 7418 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.98 से घटकर 95.96 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने की बुकिंग आज से
कोरोना ( CORONA) के बढ़ते मामले के बीच भारत में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी पर है। इस बीच अब 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन देने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए शनिवार आज से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो रहा है। बता दें कि 25 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।
कोवैक्सिन की अतिरिक्त खुराक सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजी जाएगी। टीका लेने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना अनिवार्य है। टीकाकरण के बाद केंद्र पर आधा घंटा रूकना होगा। इस दौरान उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। पहले टीके के 28 दिन बाद ही बच्चों को टीके की दूसरी डोज लगेगी। लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कोविन पोर्टल के जरिए लोग अपने टीके की पहली डोज बुक कर सकेंगे। इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
वहीं हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी बड़ा ऐलान किया था। पीएम ने कहा था कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की तीसरी प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।