आपदा प्रबंधन पर जेबीआईटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
उत्तराखंड के देहरादून में जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जेबीआईटी) ने समाज की सेवा में एक और कदम बढ़ाते हुए चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से किया जा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने बताया कि यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा। इसमें विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने संस्थान के छात्र छात्रों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। भविष्य में यदि उनके आसपास के गांव में इस प्रकार की आपदाएं आए तो वह उसमे सहायता प्रदान कर सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्रों के व्यक्तिगत विकास में सहायक होते हैं, बल्कि समाज की समग्र सुरक्षा और समृद्धि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जेबीआईटी की यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए एक बड़ी सेवा साबित होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले मुख्य अतिथि एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की उत्तराखंड शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रभारी महासचिव डॉक्टर हरीश चंद्र शर्मा, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनीष कश्नियाल, राष्ट्रीय समन्वयक मुंशी चोमवाल, जेबीआईटी की ओर से सेक्रेट्री रजत सिंघल , डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) पीके चौधरी, रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) विशान्त कुमार और प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आईक्यूएसी मोहम्मद इमरान ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।