ग्राफिक एरा में असम के स्त्रीया नृत्य की पारंपरिक झलक, डा. अन्वेषा महंता ने मोहा मन, विद्यार्थियों ने पूछे सवाल
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित स्त्रीया नृत्य कार्यक्रम को खूब पसंद किया गया।

स्पिक मैके के सौजन्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डा. अन्वेषा महंता ने असम के शास्त्रीय नृत्य, स्त्रीया की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा इसार और स्पिक मैके की विद्या कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम का आयोजन साहिब सबलोक ने किया। संचालन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीकॉम की छात्रा नीलिमा खालिग ने किया।