पूर्व महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में राजपुर विधायक से मिले व्यापारी, बताई ये समस्याएं

देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में राजपुर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने राजपुर विधायक खजानदास से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। व्यापार मंण्डल के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया कि राजपुर रोड़ क्षेत्र में पार्किंग समस्या, कचारा निस्तारण की समस्या विकट रूप धारण कर चुकी है। इसका शीघ्र निस्तारण किया जाना नितांत आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने क्षेत्र में नगर निगम की भूमि पर बहुमंजिला पार्किग का निर्माण करवाये जाने एवं कचरा निस्तारण कराये जाने की मांग की। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने विधायक खजानदास को अवगत कराया कि जहां एक ओर राजपुर रोड़ पर बहुत से शापिंग काम्प्लेक्स एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं कचरे का रोज निस्तारण न होने से क्षेत्र में गंदगी का माहौल होने से अनेक प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसलिए कचरे का रोज निस्तारण अत्यंत आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या के निपटारे के लिए नगर निगम की भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने अन्य समस्याओं की ओर भी क्षेत्रीय विधायक का ध्यान आकर्षित कराते हुए उनके समाधान की भी मांग की। क्षेत्रीय विधायक खजानदास ने प्रतिनिधिमण्डल को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अनुपम गुलाटी, संजीव गोयल, गौरव कुमार, राकेश इलेक्ट्रिकल, सोनू, पुनीत कुमार उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।