नहीं रहे ट्रेड यूनियन नेता कामरेड दिनेश नौटियाल, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट को किया अंगदान
देहरादून में डिफेंस यूनियन के पूर्व महासचिव एवं पेन्शनर्स और वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के संरक्षक तथा कई सामाजिक संगठनों में सक्रिय रहे कामरेड दिनेश नौटियाल का करीब 78 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कल मंगलवार 19 नवंबर की देर रात अपने नेहरू ग्राम स्थित अपने आवास में इस दुनिया को अलविदा कहा। वह कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिनेश नौटियाल ने अपने शरीर को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट को दान कर दिया था। वह आजीवन मजदूरों खासकर रक्षा कर्मचारियों के हकों के लिऐ लड़ते रहे। उनकी छवि ईमानदार एवं कर्मठ नेता की रही। उनके समाज के लिऐ दिये गये महत्वपूर्ण योगदान को सदैव याद किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज उनके पार्थिव शरीर को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाने से पहले काफी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी सहित डिफेंस इम्पाईज यूनियन, सीआईटियू ने झंडा चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरेन्द्र सिंह सजवाण, पछवादून सचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू के जिलासचिव लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल, पीएसएम कै विजय भट्ट, बीजीवीएस के इंद्रेश नौटियाल, डिफेन्स कर्मचारी यूनियन के पूर्व नेता ताजवर सिंह रावत, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी तथा नवचेतना समिति की अध्यक्षा दीप्ति रावत आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।