पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रामनगर में छह करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, बंगाल से कार्बेट में लाए जाएंगे सफेद बाघ

उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिचाई मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल जिले के रामनगर में 6 करोड 13 लाख की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होने 41.48 लाख की लागत से कोसी बैराज, रामनगर के दांयी एवं बांयी ओर स्थित मनोरंजन पार्कों, हैड रेगुलेटर के दांयी ओर सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के टाइगर रिजर्व से बात कर सफेद बाघों को लाकर कॉर्बेट पार्क में छोड़ा जायेगा।
इसके अलावा उन्होने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की केन्द्र वित्तपोषित योजना के तहत रामनगर के सांवल्दे में 571.47 लाख की लागत से निर्मित कन्वेंशन सेन्टर भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि रामनगर के कोसी बैराज के मनोरंजन पार्क निर्माण के सौन्दर्यीकरण से रामनगर क्षेत्र मे भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को अतिरिक्त पर्यटक स्थल उपलब्ध होगा। साथ ही स्थानीय युवाओ को रोजगार भी प्राप्त होगा।
उन्होने कहा कि रामनगर मे कन्वेंशन सेन्टर की स्थापना से जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बैठकों और राजकीय कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन किया जाएगा। इस सेन्टर के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे वही क्षेत्र का विकास भी होगा।
उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट की कर्मस्थली होने के साथ ही रामनगर पर्यटन हब है और प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण होने के साथ ही कार्बेट पार्क मे वन्य जीवों को देखने के लिए बडी संख्या मे देश विदेश के सैलानी यहां आते हैं। प्रदेश मे पर्यटन रोजगार का यह सशक्त माध्यम है। प्रदेश सरकार पर्यटक गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव उपाय कर रही है।
प्रदेश के 13 जनपदो में नये 13 पर्यटक डेस्टीनेशन भी बनाये जा रहे हैं। ताकि प्रदेश मे आने वाले पर्यटको को नये स्थलों से भी रूबरू कराया जा सके। प्रदेश के प्राकृतिक सौन्दर्य के अवलोकन के साथ ही पर्यटकों को उत्तराखंड के उत्पादों, परम्परागत परिधानों एवं संस्कृति से भी रूबरू कराया जाए। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से होम स्टे योजना भी चलाई जा रही है। इससे ग्रामीण लोगों को विशेषकर महिलाओं एवं युवाओ का आर्थिक विकास हुआ है। वहीं आने वाले पर्यटको को होम स्टे काफी पसंद किये है।
उन्होंने कहा कि लगातार उनको अधिकारियों की शिकायती मिल रही हैं कि वह जनहित व अन्य मामलों में फोन नहीं उठा रहे हैं। अगर उन्होंने सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अमिता लोहनी, नगर अध्यक्ष भाजपा भावना भटट, मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र सिह रावत, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती, एस लाल, अशोक गुप्ता, यशपाल रावत के अलावा प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम रोहित मीणा, मुख्य अभियन्ता सिचाई संजय शुक्ल, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, अधिशासी अभियन्ता सिचाई कैलाश उनियाल, सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल अबुल कलाम, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड आदि मौजूद रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।