नैनीताल के प्रसिद्ध चिकित्सक की कोरोना ने ली जान, उत्तराखंड में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 83 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव नैनीताल के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पूर्व पीएमएस डॉ. राजेश शाह की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, हल्द्वानी शहर के कई चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 83 हजार के पार हो गया है। सोमवार को 577 नए मरीज मिले। वहीं, 707 लोग स्वस्थ हुए। सोमवार को प्रदेश में कुछ छह लोगों की कोरोना से मौत हुई। उत्तराखंड के नैनीताल समेत कई जिलों के अस्पतालों में कार्यरत रहे कालाढूंगी रोड निवासी 61 वर्षीय वरिष्ठ डाक्टर राजेश शाह कोरोना संक्रमित थे।
डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे उन्हें लाया गया था। उनकी हालत गंभीर थी। मुंह से झाग निकल रहा था। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। इस समय डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में 128 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 52 की हालत गंभीर है। वहीं छह मरीज अतिगंभीर हैं। साथ ही हल्द्वानी शहर के ही चार डाक्टर कोरोना संक्रमित हैं।
वहीं, उत्तराखंड में जिस गति के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, ये चिंताजनक बात है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 83006 हो चुकी है। इनमें से 74525 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, अब तक प्रदेश में 1361 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6144 हैं। आज भी सर्वाधिक देहरादून में 164 कोरोना संक्रमित मिले। नैनीताल में 88, पौड़ी में 80 लोग पॉजिटिव पाए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।