उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 69 हजार के पार, आज हुई नौ की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69307 हो गया है। वहीं, इनमें से 63420 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में कोरोना के प्रदेश में कुल एक्टिव केस 4147 हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 1128 लोगों की मौत हो चुकी है। आज प्रदेश में 420 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 425 लोग स्वस्थ हुए। आज नौ लोगों की मौत हुई। आज भी सर्वाधिक देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मिले। देहरादून में 153, नैनीताल में 51, हरिद्वार में 42, उधमसिंह नगर में 38, चमोली व रुद्रप्रयाग में 28-28 लोग कोरोना संक्रमित मिले। पौड़ी में 23 व टिहरी में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राहत की बात ये है कि चंपावत में दो और उत्तरकाशी में आज एक संक्रमित मिला।



