उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73 हजार के पार, कुल मौत 1201, आज मिले 530 संक्रमित, एनआइटी निदेशक की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 73 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 73527 हो गई है। वहीं, इनमें से 66855 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक प्रदेश में 1201 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4812 हैं। आज प्रदेश में कोरोना के 530 नए संक्रमित मिले। 391 लोग स्वस्थ हुए और पांच लोगों की मौत हुई। देहरादून में आज फिर सर्वाधिक 168 नए संक्रमित मिले। नैनीताल में 69, चंपावत में 45, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40, चमोली में 38 व उधमसिंह नगर में 33 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। आज बेस अस्पताल श्रीनगर में 58 वर्षीय पुरुष, एम्स ऋषिकेश में 75 वर्षीय महिला, मैक्स अस्पताल में 68 वर्षीय पुरुष, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 36 वर्षीय महिला, जिला अस्पताल चंपावत में 61 वर्षीय पुरुष की आज कोरोना से मौत हुई।
एनआइटी निदेशक की कोरोना से मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती एनआईटी के निदेशक श्याम लाल सोनी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। कोविड पॉजिटिव श्री एसएल सोनी कैंसर से ग्रसित थे। जिन्हें कोविड पॉजिटिव आने पर 19 नवंबर को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें आईसीयू में रखा गया था। जिनका आज दोपहर को 3.30 बजे उपचार के दौरान निधन हो गया।

चेकपोस्टों पर भी लिए जा रहे सेंपल
देहरादून में बाहर से आने वालों के चेकपोस्ट, जौलीग्रांट एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन में सैंपल लिए जा रहे हैं। आज जनपद के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले 542 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए गए। इनमें 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जौलीग्रांटएयरपोर्ट पर 45 आरटीपीसीआर तथा 45 एन्टीजन टैस्ट किए गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। कुल्हाल चेक पोस्ट पर 22 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जो सभी नेगिटिव निकले।

