उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस छह हजार के पार, आज मिले 728 संक्रमित, 10 मौत
उत्तराखंड में जब सब कुछ खुला है, नेताओं को छूट है, तो कोरोना ने भी लूट मचा दी है। पिछले कई दिनों से पांच हजार तक का एक्टिव केस के आंकड़े ने भी आज छलांग लगाई और छह हजार के पार हो गया। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6207 हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 81939 हो गई। इनमें से 73422 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से प्रदेश में अब तक 1351 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 728 नए संक्रमित मिले। 435 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, आज 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब बात करें देहरादून जनपद की। यहां आज भी सर्वाधिक 246 कोरोना संक्रमित मिले। नैनीताल में 132, हरिद्वार में 72, अल्मोड़ा में 41, पौड़ी में 37, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में 32-32 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
क
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
चिंताजनक बात है कि पिछले 12 दिनों में 6671 कोरोना मामले आए यानि औसतन 556 प्रतिदिन।
मौत इस अवधि में 113 हुई हैं और इस में भी 68 मौत ( 60 प्रतिशत) के साथ राजधानी देहरादून सबसे आगे चल रही है।
उत्तराखंड से रोजाना कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर ना जाने कहां जा रहे हैं और यह आंकड़ा पिछले बारह दिनों में 241 और कुल 959 हो चुका है।
कोरोना मामले थामने के लिए आज कल से 2180 सैंपल कम उठाये गए और 15 हजार से अधिक पैंडिंग रखे गए हैं।
ऐसे में महामारी संभलने वाली नही है।
— भूपत सिंह बिष्ट