भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच कल, देखें दोनों देशों की टीम, यहां होगा प्रसारण
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच कल यानि 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे IST से शुरू होगा। भारतीय टीम पहले तीन टी-20 सीरीज खेलेगी फिर वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गोवाहटी में होगा और तीसरा मैच इंदौर में चार अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)भारत और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड
टी-20 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 20 मैच हुए हैं। इसमें भारत को 11 में जीत और 8 में हार का सामना करनमा पड़ा है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में होगा सीधा प्रसारण
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे। मैच Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत की T20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



