Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 24, 2024

आज का पत्रः उत्तराखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

उत्तराखंड कांग्रेस ने शनिवार आठ अप्रैल से आज का पत्र (टुडेज लेटर) नाम से एक अभियान शुरू किया है। ये अभियान 30 अप्रैल तक हर दिन चलाया जाना है। इस अभियान में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय और जिला कांग्रेस कार्यालय से लेकर प्रदेश इकाई कांग्रेस के नेता हर दिन एक विषय लेकर पत्र लिख रहे हैं। इसके तहत देशहित के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और राज्य के मुद्दों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखे जा रहे हैं। अभियान के 14 वें दिन आज 21 अप्रैल को उत्तराखंड कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से उद्योग और व्यापार को लेकर सवाल पूछे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आज 20 अप्रेल 2023 की चिठ्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य होने के कारण, यहाँ के छोटे और मध्यम व्यापारी और उद्योग, रोजगार सृजन का सबसे बड़ा क्षेत्र होने के नाते, इनके व्यापारिक हितों की रक्षा आवश्यक है। अतः यहाँ पर जी एस टी मानकों में शिथिलीकरण करके छोटे एवं मध्यम उद्योगपतियों और व्यापारियों को साहयता दीजिए। इसके अतिरिक्त यहाँ की स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर छोटे एवं लधु उद्योग एवं व्यापार के लिए विशेष नीति निर्धारित करने पर विचार करें ? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहले दिन आठ अप्रैल की चिट्ठी
माननीय प्रधानमंत्री जी, देश की वर्तमान स्थिति का आंकलन करने के पश्चात, मुझे महसूस हो रहा है कि देश में लोकतंत्र, संविधान और संवैधानिक संस्थांयें तथा परम्परायें , कमजोर हो रही हैं। मैं, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण रखने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मैं भारतीय संस्कृति की उच्च परम्पराओं के अनुसार, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूँगा। देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखना हर भारतीय का कर्तव्य है. देश में लोकतंत्र, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान की रक्षा, तथा बढ़ती आर्थिक विषमताओं के खिलाफ, कल्याणकारी राज्य हेतु, मेरा सत्याग्रह है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दूसरे दिन नौ अप्रैल की चिट्ठी
दूसरे दिन की चिट्ठी में भारतीय सेनाओं के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों में रिक्त पड़े पदों की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया। इसमें कहा गया है कि-आदरणीय प्रधानमंत्री जी, इस समय थल सेना में, 1 लाख 55 हजार पद, नौसेना में 12,428 और वायु सेना में 7,031 पद खाली हैं। सेनाओं में JCO के 1,27,673 पद, नर्सिंग अफसर के 509 पद, तथा सिविलियन सेवा के 38,678 पद खाली हैं, अर्थात भारतीय सेना में कुल 2,82,673 पद खाली हैं। इसके अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों में 83,000 पद खाली हैं। क्या आप सैन्य बहुल प्रदेश उत्तराखंड के नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर देंगे? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तीसरे दिन 10 अप्रैल की चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, क्या अडानी समूह का चीन के चांग लुंग की कंपनी PMC से रिश्ता है? क्या अडानी के भाई और चांग, 2007 में सिंगापूर में एक ही घर पर रहते थे ? क्या चांग की कम्पनी अडानी के पते पर रजिस्टर्ड है ? क्या ये दोनों कम्पनीयां सामरिक महत्त्व की परियोजनाओं पर भी काम कर रही हैं ? क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं करता है? इसीलिये आवश्यक है कि अडानी की कंपनी को 20000 करोड़ रूपये कहाँ से मिले, यह देश को बताया जाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौथे दिन 11 अप्रैल की चिट्ठी
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, अंकिता भंडारी की हत्या हुए, लगभग 8 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक कुछ प्रश्न अनुत्तरित हैं। क्या कोई VIP उस रात रेजॉर्ट में आने वाला था? रिजोर्ट को बुलडोजर से क्यों तोडा गया ? रिजोर्ट में आग किसने और क्यों लगाई? रिजोर्ट पुलिस की अभिरक्षा में होने के वावजूद, वहां आवागमन कैसे हो रहा है ? सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है ? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पांचवे दिन 12 अप्रेल 2023 की चिट्ठी
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखंड की बेटी की दिल्ली के छावला में वर्ष 2012 में बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके अपराधियों को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, उसके पश्चात गुनहगारों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की, लेकिन उच्च न्यायालय ने भी उनकी फांसी की सजा बरक़रार रखी। उसके बाद सभी अपराधी सर्वोच्च न्यायालय गए। सर्वोच्च न्यायालय ने सबूतों के अभाव में सभी अपराधियों छोड़ दिया। उत्तराखंड की बेटी के माता–पिता दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। सवाल यह है कि अगर इन चारों ने उत्तराखंड की बेटी की हत्या नहीं की तो फिर किसने की? उत्तराखंड सरकार ने पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए क्या प्रयास किया? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

छठे दिन 13 अप्रैल 2023 की चिट्ठी
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखंड की महिला क्रिकेट खिलाडियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोप लगाये हैं। ये खबरें मीडिया के माध्यम से प्रचारित हो रहीं हैं। देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा के लिए इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाई जाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सातवें दिन 14 अप्रैल 2023 की चिट्ठी
माननीय मुख्यमंत्री जी, भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती की आपको शुभकामनायें। इस अवसर पर मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता / चाहती हूँ कि – उत्तराखंड शासन – माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -1 संख्या -3096 /XXIV -B-1 /21 -32 (01)/2018/ दिनांक 16 सितम्बर 2022 की अधिसूचना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) नियमावली में परिवर्तन करते हुए, लोकसेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है। इस आदेश से ऐसा परिलक्षित होता है कि उत्तराखण्ड सरकार अनुसूचित जाति / जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में एक प्रयास है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आठवें दिन 15 अप्रैल 2023 की चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, सादर प्रणाम। 2016 से 2022 के बीच, 41643 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ गुजरात के बंदरगाहों पर पकड़े जाने के समाचार प्रकाशित हुए हैं। इसके अतिरिक्त यह भी संभव है कि बहुत से मादक पदार्थ पकड़े ही न गए हों। इन प्रकरणों कौन लोग इस अपराध में दोषी थे। उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गई, इसकी कोई जानकारी देश को उपलब्ध नहीं हुई है। नशे की लत, देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रही है।

नवें दिन 16 अप्रैल को पीएम को भेजी गई चिट्ठी
माननीय प्रधानमंत्री जी, इस समय देश में ऑनलाइन गैम्ब्लिंगएंड गेम्स, अर्थात फोन और इन्टरनेट के माध्यम से जुआ खेलना, का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह कार्य भारत सरकार कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स 2021के अंतर्गत किया जा रहा है। अर्थात भारत सरकार इस जुए को संरक्षित एवं विनियमित कर रही है। देश की युवा पीढ़ी को जुए की लत तथा आर्थिक बर्बादी से बचाने के लिए अविलंब इस जुए को बंद किया जाना चाहिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नवें दिन 16 अप्रैल को सीएम को भेजी गई चिट्ठी
माननीय मुख्यमंत्री जी, इस समय प्रदेश में ऑनलाइन गैम्ब्लिंग एंड गेम्स, अर्थात फ़ोन और इन्टरनेट के माध्यम से जुआ खेलना, का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड के युवा भी इस लत के कारण अपना भविष्य तथा धन खराब कर रहे हैं। राज्य की युवा पीढ़ी को जुए की लत तथा आर्थिक बर्बादी से बचाने के लिए अविलंब इस जुए को बंद करने के लिए तमिलनाडु प्रोहिबिसन ऑफ़ ऑनलाइन गैम्लिंग एंड रेगुलेशन ऑफ़ ऑनलाइन गेम्स आर्डिनेंस 2022 की तर्ज पर कानून बनाया जाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

10वें 17 अप्रैल 2023 को पीएम को भेजी गई चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, 14 फरवरी 2019 को, पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों के साथ ही देश जानना चाहता है कि-
1.CRPF को सड़क मार्ग से जाने को मजबूर क्यों किया गया तथा उन्हें हवाई जहाज / एयरक्राफ्ट नहीं देने के लिए कौन जिम्मेदार था?
2-300 किलो RDX से भरी कार इस संवेदनशील क्षेत्र में कैसे पहुंची?
3.राज्यपाल को चुप रहने के निर्देश क्यों दिए गये ?
4.चार साल बाद भी इस हमले से सम्बंधित जानकारी देश के सामने क्यों नहीं आई? ये कुछ ज्वलंत प्रश्न हैं, जिम्मेदारी तो तय करनी ही होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

11वें दिन 18 अप्रैल की पहली चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में लगभग 8,000 उच्च आमदनी वाले अमीरों ने भारत छोड़ दिया था। एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के बाद से 23,000 भारतीय करोड़पति देश छोड़ चुके हैं। हाल ही में, एक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू रिपोर्ट से पता चला है कि लगभग 5,000 करोड़पति, अकेले वर्ष 2020 में देश छोड़कर भाग गए हैं। मेरा प्रश्न यह है कि ये लोग भारत वर्ष की कितनी संपदा अपने साथ देश से बाहर ले गये हैं। क्या इनके उपर भारतीय वित्त संस्थानों ने लोन वेवर ( ऋण माफी) की गई है? क्या आप इस विषय में, स्वेत पत्र जारी करके, नीति निर्धारण पर विचार करेंगे? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

11वें दिन की दूसरी चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, नोटबंदी काल में गुजरात में अहमदाबाद निवासी महेश शाह को 13860 करोड़ के काले धन के साथ पकड़ा गया था। इस धन का क्या हुआ तथा इस व्यक्ति ने जिन लोगों के नाम उजागर किये थे उनके और इस व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

12 वें दिन 19 अप्रैल को पीएम को भेजी गई चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पिछले 6 साल में, फसल बीमा योजना से अब तक 13 बीमा कंपनियों ने, 72 हजार करोड़ रूपये का कारोबार किया है। 6 साल में इसमें से सिर्फ 25 हजार करोड़ रूपये का भुगतान इन बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को किया गया है। मोटे तौर पर बीमा कंपनियों को 50 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का सीधा मुनाफा पहुँचाया गया है। इस वर्ष भारत सरकार के 2022 -23 के बजट में, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बजट में, गत वर्ष की तुलना में 1875 करोड़ रूपये की कटौती की है। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

12वें दिन 19 अप्रैल को सीएम धामी को लिखी गई चिट्ठी
माननीय मुख्यमंत्री जी, गत माह ( मार्च 2023), आकस्मिक वर्षा से प्रदेश के किसानों की फसलों एवं उद्यानों को बहुत नुकसान पहुंचा है। आपदा राहत के अंतर्गत उनकी भरपाई या फसल बीमा का लाभ पहुँचाने के लिए राज्य सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

13 वें दिन 20 अप्रैल 2023 की चिट्ठी
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, अच्छे दिनों की एक झलक। 2013 में जो रसोई गैस पहले 410 का सिलेंडर मिलता था अब 1100 रूपये से अधिक का हो गया है। पेट्रोल पहले 66 रूपये लीटर था अब 97 रूपये लीटर मिल रहा है। डीजल पहले 52 रूपये लीटर था अब 90 रूपये लीटर हो गया है। इसी प्रकार, आटा 210 रूपये का 10 किलो आता था आज 440 रूपये का हो गया है, सरसों तेल पहले 52 रूपये का मिलता था अब 150 रूपये से ज्यादा का मिल रहा है। पहले अरहर दाल 80 रूपये किलो मिलती थी और अब 170 रूपये किलो हो गई है। इसी प्रकार दूध, घी, नमक आदि रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेहताशा वृद्धि हुई है। ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके दामों में वृद्धि न हुई हो। कृपया कुछ तो कीजिये।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page