सीएम को जगाने के लिए देहरादून की सभी विधानसभाओं में आप ने निकाली बाइक रैली

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि सीएम धामी लगातार घोषणाओं पर घोषणा कर रहे हैं। सीएम बनने से लेकर अब तक वह 1090 घोषणाएं कर चुके हैं। इनमें से महज 163 पर ही अब तक शासनादेश जारी हुए। आरोप लगााय कि सीएम धामी नींद में एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं। इनका धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं ।
आज राजपुर विधानसभा में डिंपल सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने हुंकार रैली निकाली। युवाओं ने बढ़ती बेरोजगारी, भू कानून, बढ़ता भ्रष्टाचार को लेकर धामी सरकार पर हल्ला बोलता। इस दौरान सुनील घाघट, नितिन जोशी, जय कश्यप, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा सीमा कश्यप, महानगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल अभिषेक भूटानी समेत कई लोग मौजूद रहे।
वहीं धर्मपुर विधानसभा में भी आप कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर सीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया। धर्मपुर विधानसभा में हिमांशु पुंडीर के नेतृत्व में रैली सहारनपुर रोड ट्रांस्पोर्ट नगर से शुरू होकर टर्नर रोड भारुवाला चांचक चौक, बंजारावाला मोथरोववला बंगाली कोठी से रेसकोर्स रेलवे स्टेशन से होते हुए आईएसबीटी पहुंची। जहां इसका समापन किया गया।
वहीं विकासनगर में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवीण बंसल, मनोज चौधरी, आरती राणा, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सहसपुर में आप विधानसभा प्रभारी भरत सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान युवाओं ने आम आदमी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद, कर्नल कोठियाल जिंदाबाद आदि के नारे लगाए।