बीजेपी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेसियों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक
उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भर्ती परीक्षा घोटाले, युवाओं पर लाठीचार्ज सहित के विरोध के साथ ही कई मांगों को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेसियों ने आज शिवरात्रि के दिन शिवालयों में जलाभिषेक किया और बीजेपी सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेरोजगारों पर लाठी चार्ज के विरोध के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर हाल ही में कांग्रेस ने लगातार सात दिन प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। आंदोलन की अगली कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शिवरात्रि के दिन शिवालयों में बीजेपी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए जलाभिषेक का आह्वान किया था। इसी के तहत आज राज्यभर में कांग्रेसियों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में पंचायती मंदिर घंटाघर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान हत्याकांड की शिकार अंकिता को न्याय देने, हत्या में वीआईपी के नाम का हो खुलासा करने, भर्ती घोटालों में संलिप्त सफेदपोशों को बेनकाब करने, मातृशक्ति/बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाली इस सरकार से छुटकारा पाने की महाकाल से प्रार्थना की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये था प्रकरण
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा घोटालों की जांच सीबीआइ से कराने, जांच के बगैर भर्ती परीक्षा ना करने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ ने आठ फरवरी को गांधी पार्क देहरादून में धरना दिया था। इसी रात पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों को जबरन उठाया। इससे अगले दिन आंदोलनकारी भड़क गए और देहरादून में गांधी पार्क के समक्ष हजारों युवा एकत्र हो गए। इस दौरान युवाओं और पुलिस की झड़प हुई। इस बीच पथराव और लाठीचार्ज भी हो गया। साथ ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित कई आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन सभी को 15 फरवरी को जमानत मिल गई।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।