संगीत के शौक को पूरा करने को दुकान में की चोरी, रैप गाकर कर गया खोल दी अपनी पोल, पुलिस ने दबोचा
ये घटना भी अजीबोगरीब है। या फिर पुलिस ने जो कहानी बताई वो ऐसी है, जिसे पहले कभी नहीं सुना होगा। एक युवक को संगीत का शौक पूरा करने के लिए गिटार की जरूरत थी और उसने एक दुकान में मोबाइलों की चोरी कर डाली। चोर का पता लगाने में पुलिस को पापड़ बेलने पड़ रहे थे, लेकिन चोर ने ही खुद पुलिस को क्लू दे दिया। उसने एक रैप गाकर सोशल मीडिया में उसकी वीडियो डाली। ये मीडिया इंटरनेट में वायरल हो गई। इसमें उसने चोरी की घटना का बखान कर दिया। फिर वही हुआ, जिसकी आशा की जानी थी, पुलिस ने उसे धर दबोचा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि चोरी करने वाला युवक रुद्रप्रयाग निवासी सुमित है। सुमित ने एक रैप गाकर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला था, जिसमें उसने खुद के चोर बनने से लेकर आगे की कहानी बयां की थी। वीडियो प्रसारित होने के बाद सुमित पुलिस के हाथ भी लग गया और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपित को उसे चमोली जिले के गौचर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाने में भी आरोपी ने अपने चोरी पर बनाए गए रैप को सुनाया तथा कहा कि वह इन मोबाइलों के बैचकर गिटार लेना चाह रहा था। इसलिए इसने जितनी आवश्यकता थी उतना ही सामान चोरी किया। इस युवक को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुछ दिन पहले चमोली जिले के गोपेश्वर बाजार स्थित एक दुकान से पांच मोबाइल और एक डीएसएलआर कैमरा गायब हो गया था। इस सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक बताई गई। 24 फरवरी को दुकान स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में मामले को लेकर तहरीर देकर बताया कि ताले टूटे बिना उनकी दुकान से चोरी हो गई है। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस इसे ठगी मानकर छान-बीन कर रही थी कि तभी पता चला कि एक युवक का रैप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें उसने चोरी की घटना का जिक्र करते हुए खुद के चोर बनने की बात कही है। पुलिस ने मामले में युवक से पूछताछ की तो पता लगा कि उसी ने दुकान से मोबाइल और कैमरे पर हाथ साफ किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम इसाला दशज्यूला निवासी सुमित खत्री ने गोपेश्वर आकर मोबाइल की दुकान पर रेकी की थी। इसी बीच जब मालिक दुकान से बाहर निकला तो उसने दुकान में घुसकर एक साथ रखे कई डिब्बों में से पांच मोबाइल और एक डीएसएलआर कैमरा चोरी कर लिया। दुकान स्वामी को उसी वक्त चोरी का पता नहीं चला। बाद में डीएसएलआर कैमरा न मिलने पर शक हुआ तो दुकान मालिक ने मोबाइल की गिनती की। इसमें पांच कीमती मोबाइल गायब मिले। इस पर दुकान मालिक ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




