टाइगर गद्दार घोषित, फिर भी किसी कीमत पर नहीं रुकेगा, देखें टाइगर 3 का टीजर, इन फिल्मों से जुड़ी है कहानी

सलमान खान फिल्म टाइगर 3 के साथ स्पाई यूनिवर्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्टर छह सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। टाइगर तीन का इंतजार करना फैंस के लिए अब मुश्किल हो गया है। इस बीच राहत देते हुए फिल्म का पहला वीडियो जारी कर दिया गया है। ये टीजर एकदम धांसू है। टीजर में सलमान के तेवर और अंदाज एकदम चौंका देते हैं। इस बार फिल्म की यूएसपी इमरान हाशमी हैं, जो नेगेटिव रोल में हैं। वह सलमान खान से भिड़ते नजर आएंगे। हालांकि ‘टाइगर 3’ के टीजर में इमरान और कटरीना कैफ की झलक कहीं नजर नहीं आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टाइगर 3 का टीजर दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर लॉन्च किया गया। ‘टाइगर 3’ के इस टीजर को टाइगर का मैसेज बताया जा रहा है। इस मैसेज के साथ ही फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू हो जाएगा। टीजर में सलमान के तेवर और अंदाज एकदम चौंका देते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टाइगर गद्दार घोषित
‘टाइगर 3’ के टीजर से पता चलता है कि टाइगर यानी अविनाश राठौर को गद्दार घोषित कर दिया जाता है। ऐसे में टाइगर बने सलमान के सामने दो चुनौती हैं। एक तो खुद पर लगे गद्दारी के दाग को धोना और दूसरा बेटे की नजरों में हीरो बनना। लेकिन बेटा पिता को हीरो के रूप में देखे या फिर गद्दार समझे, इसका फैसला सरकार को करना होगा। टीजर में सलमान यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि अगर वह जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं, तो फिर जयहिंद। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किसी कीमत पर नहीं रुकेगा टाइगर
टाइगर का मैसेज यही है कि उसे दुश्मन नंबर 1 मान लिया गया है, और अब वह मुसीबत में फंसा है। इस मैसेज से फिल्म के प्लॉट को लेकर थोड़ा हिंट मिलता है। हिंट ये कि ‘टाइगर 3’ में अब सलमान बहुत ही खतरनाक मिशन पर जाएंगे, जिसमें वह दुश्मनों का सफाया करने के साथ ही अपने दामन पर लगे गद्दारी के दाग को भी मिटाएंगे। अब टाइगर किसी भी कीमत पर देश के लिए, परिवार और बेटे के लिए इस दाग को साफ करना चाहता है। अब वह किसी भी कीमत पर रुकेगा नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ का बजट 300 करोड़ रुपये है। इसे यशराज फिल्म्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। मेकर्स ने एक्शन सीक्वेंस से लेकर स्टंट्स और वीएफएक्स पर तगड़ा खर्चा किया है। ‘टाइगर 3’ पहले 21 अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन फिल्मों से जुड़ी कहानी
‘टाइगर 3’ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेगी। बताया जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी , ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ से जुड़ी होगी। इसीलिए ‘टाइगर 3’ में पठान बने शाहरुख का भी कैमियो है। ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान, शाहरुख और कटरीना के अलावा रेवती, विशाल जेठवा, रणवीर शौरी, रिद्धि डोगरा और आशुतोष राणा भी हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।