नए साल में जम्मू कश्मीर में तीन आंतकी घटनाएं, राजौरी में फायरिंग से चार मौत, जवान से छीनी रायफल, CRPF पर ग्रेनेड से हमला
नए साल 2023 के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी घटनाएं प्रकाश में आईं। रविवार को देर शाम राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक राजौरी में दो आतंकियों ने तीन घरों को निशाना बनाया था। सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस, सीआरपीएफ, आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। इससे पहले रविवार शाम को ही श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक नागरिक घायल हो गया। इसके अलावा सुबह पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)तीन घरों को बनाया निशाना
राजौरी के डांगरी में आतंकियों ने रविवार की देर शाम करीब छह से सात बजे के आसपास गांव के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान तीन घरों को निशाना बनाया गया। इसमें चार ग्रामीण मारे गए और 7 घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला
दूसरी आतंकी वारदात श्रीनगर में शाम करीब 6 बजे की है। यहां के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक आम नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलवामा में जवान से राइफल छीनी
इससे पहले रविवार सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। हालांकि, शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और हथियार वापस की। रायफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी। CRPF की तरफ से राइफल छीनने की वजह नहीं बताई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीते साल मारे गए 172 आतंकी, 29 लोगों की हत्या
2022 में कश्मीर में 172 टेरेरिस्ट मारे गए, आतंकियों ने 3 कश्मीरी पंडितों सहित 29 लोगों की हत्या की
कश्मीर में आतंकियों के साथ साल 2022 में सुरक्षाबलों की 93 मुठभेड़ हुई, जिनमें 172 आतंकी मारे गए। इनमें 42 विदेशी थे। वहीं, आतंकवादियों ने इस साल 29 नागरिकों की हत्या कर दी, जिनमें से 3 कश्मीरी पंडितों सहित 6 हिंदू थे। कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा 108 आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और इसी से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




