डेढ़ लाख की रकम और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, शराब के साथ भी एक धरा

देहरादून जनपद में पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों से स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। एक तस्कर के पास से स्मैक बेचने के बाद एकत्र किए गए करीब डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी पकड़ा।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने शिमला बाई पास रोड पर दिल्ली दरबार होटल के निकट चेकिंग के दौरान यह सफलता पाई। पुलिस के मुताबिक राकिब उर्फ खच्चर पुत्र मौ. आरिफ निवासी मेहुँवाला माफी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून को 16.40 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रोनिक तराजू, दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही स्मैक बेचकर एकत्र किए गए एक लाख 50 हजार 900 रुपये भी बरामद किए गए।
पूछताछ पर उसने बताया कि यह स्मैक वह अपने चाचा मोहसिन के साथ बरेली से लाया था। इसे वे जगह -जगह पर बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। न्यायालय मे पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरे फरार अभियुक्त मोहसिन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक राकिब पलंबर का काम करता है।
उधर, विकासनगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले के केराना निवासी एक व्यक्ति को 5.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से स्मैक बेचकर कमाए गए 5200 रुपये भी बरामद किए गए। उसे डाकपत्थर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान आलम पुत्र शरीफुल्ला निवासी बड़ियाल कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
कोतवाली नगर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इंद्रा कालोनी कैंट को जाने वाले रास्ते पर बिंदाल नदी के निकट अंकित उर्फ पूशु पुत्र किशोर निवासी इंद्रा कॉलोनी चखुवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून को अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू के 60 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।