अल्मोड़ा में सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे, छिटककर खाई में गिरे सवार, महिला सहित तीन की मौत, एक घायल
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में ऊपरी सड़क से गिरने के बाद कार उसी सड़क के निचले हिस्से में जा पहुंची। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग खाई में जा गिरे। हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति घायल है। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। देर शाम तक रेस्क्यू कर खाई से शव निकाले गए। कार में चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि नीचे की सड़क पर गिरने के बाद कार में सवार तीन लोग करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरे। कठोर चट्टान से टकराने से ही उनकी मौत हुई।
हादसा नौकुचिया रणथमल रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि रणथमल गांव निवासी सुरेंद्र राम (55 वर्ष) अपनी कार से मौलेखाल की ओर जा रहे थे। उनके साथ गांव के आलम सिंह (63 वर्ष) भी थे। रास्ते में मवलगांव के महेश कुमार और उनकी पत्नी पार्वती देवी (23 वर्ष) को भी उन्होंने कार में लिफ्ट दे दी। कुछ आगे कार असंतुलित हो गई और सड़क के ऊपरी भूभाग से गिरते हुए निचले भूभाग की सड़क पर जा गिरी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार खाई से पहले सड़क किनारे अटक गई। कार में सवार तीन लोग छिटककर गहरी खाई में जा गिरे। महेश ज्यादा दूर नहीं गिरे। ऐसे में वह गंभीर घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने देर शाम तक रेस्क्यू किया। तभी तक आलम सिंह, सुरेंद्र राम, पार्वती देवी दम तोड़ चुके थे। घायल महेश को सीएचसी देवायल पहुंचाने के बाद वहां से रामनगर रेफर कर दिया गया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी देवायल पहुंचाया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।