अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, बाइक में सवार थे तीनों
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे किसी रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।

डियोढ़ी नानकमत्ता निवासी 38 वर्षीय अकरम पुत्र हामिद रजा, 55 वर्षीय इंतजार हुसैन पुत्र अनवार हुसैन एवं 45 वर्षीय जलीस पुत्र मो. हनीफ बुधवार को खटीमा के वार्ड छह में अपने एक रिश्तेदार की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। देर रात को करीब 9.30 बजे वे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नानकसागर डैम के समीप बाइपास पर पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी। गुरुवार को पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। मृतक आपस में एक दूसरे के दोस्त थे। मृतक इंतजार की पत्नी के अलावा चार बेटे व चार बेटियां, अकरम की पत्नी, एक बेटा, दो बेटी जबकि जलीस की पत्नी, दो बेटे एक बेटी समेत भरा-पूरा परिवार है। तीन लोगों की मौत होने से समूचे डियोढ़ी गांव में मातम सा माहौल व्याप्त है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।