मसूरी से बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल
दून मसूरी हाथी पांव मार्ग पर कार के खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गत रात मसूरी से जन्मदिन पार्टी मनाकर वे वापस लौट रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात दो कारें मसूरी के हाथीपांव मार्ग से लौट रही थी। इनमें सवार युवक बर्थ डे पार्टी मनाकर खा पीकर लौट रहे थे। इस बीच रात में करीब डेढ़ बजे एक कार खाई में गिर गई। इसकी सूचना दूसरी कार में सवार लोगो ने तत्काल पुलिस को नही दी। पुलिस को सूचना सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस ने रेस्कयू करते हुये खाई में गिरी कार में मृत मिले तीन युवकों तक पंहुच गई। समय से सूचना मिलती तो शायद इन्हे बचाया जा सकता था। हो सकता नेटवर्क न होने या डर की वजह से ये सूचना न पंहुच सकी हो।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्सी संख्या (यूके 07टीबी 3863) जॉर्ज एवरेस्ट से देहरादून की ओर जा रही थी। कार्ट मैकेंजी रोड़ पर नाग देवता मंदिर से एक किमी आगे अनियंत्रित होकर टक्सी दुर्घटनागस्त हो गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से अस्तपाल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
टैक्सी में कुल छह लोग सवार थे। इनमें सचिन पुत्र (22 वर्ष) जतन दास निवासी कैम्पटी टिहरी गढवाल, अंकित निवासी नालापानी रोड़ देहरादून और बिरेंद्र (25) की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार तीनों आंचल डेरी देहरादून में कार्य करते थे। घायलों में राजा पुत्र दिनेश कुमार (22) निवासी ग्राम घण्डियाल पोस्ट कुडजखाल, अंकित (20) पुत्र मनोज कुमार निवासी नालापानी आमवाला तरला देहरादून और सुनील (22) पुत्र भगत राम निवासी वेदीखाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।