दिल्ली में तीन दिन की छुट्टी, स्कूल, सरकारी दफ्तर, बाजार रहेंगे बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इसके तहत सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही बाजार भी बंद रहेंगे। ऐसा निर्णय सितंबर माह में होने वाले जी 20 समिट के चलते लिया गया है। इसके तहत आठ से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आठ से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर इन तीन दिनों में बंद रहेंगे। साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों के लिए अवकाश रहेगा. इसके अलावा 8 सितंबर से 10 सितंबर तक यातायात प्रतिबंध लगाए जाने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव
जी 20 समिट के कारण दिल्ली में तीन तकर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के प्रस्ताव वाली फाइल को मुख्य सचिव नरेश कुमार के द्वारा सीएम केजरीवाल के पास भेजा गया था। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उसे उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि 18 अगस्त को दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण सरकार 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मालवाहक वाहनों को एंट्री की नहीं मिलेगा इजाजत
बता दें कि सम्मेलन के दौरान दिल्ली में माल वाहक वाहनों के कारण कहीं जाम की समस्या न उत्पन्न हो जाए, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नौ व 10 सितंबर को दिल्ली की सीमा में किसी भी तरह के माल वाहक वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी रहेंगे बंद
इस दौरान दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी। नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक पाबंदी रहेगी। इस जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले खान मार्केट, जनपथ, कनाट प्लेस व बंगाली मार्केट समेत सभी तरह के निजी व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व माल को बंद रखा जाएगा। अथवा इनमें कुछ को खुला रखा जाएगा। इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।