ग्राफिक एरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता कल से, विजेता टीम को मिलेगी फिनिक्स लीगल की इंटर्नशिप

इस तीन दिवसीय मूट कोर्ट में कानून के विद्यार्थी कानून के विषयों पर बहस करेंगे। मूट कोर्ट वास्तविक अदालत की प्रतिकृति होती है। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को वाद विवाद प्रस्तुत करने की कुशलता के साथ-साथ कानूनी ज्ञान बढ़ाने और उसे परखने का मौका मिलेगा। इस आयोजन के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस जे.आर मिर्धा, मुंबई हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस ए.आर.जोशी और उत्तराखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अंकित लांबा शामिल रहेंगे। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के तीन स्तरीय के इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रथम स्थान पाने वाली टीम को फिनिक्स लीगल की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।