दो बच्चों के बाप से नाबालिग की शादी करने से पिता का इनकार तो कर दी अश्लील फोटो वायरल, नाबालिग को नशीली गोली खिला दुष्कर्म में दो गिरफ्तार

दो बच्चों के पिता के नाबालिग से शादी के प्रस्ताव को जब लड़की के पिता ने मना कर दिया तो उसने ऐसी हरकत कर डाली कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की की फोटो एडिट कर अपने साथ अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में एक महिला पर नाबालिग को नशीली गोली खिलाकर पति से उसका दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में भी आरोपी महिला और एक अधेड़ को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों मामले देहरादून में विकासनगर थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस के मुताबिक एक अप्रैल को डाकपत्थर चौकी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपना मकान बनाने का काम मुकीम नाम के व्यक्ति को दिया था। काम समाप्त होने के बाद मुकीम ने उसकी नाबालिग बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा। मुकीम पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। साथ ही बेटी नाबालिग होने के कारण पिता ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
आरोप है कि मुकीम ने अपने घर सहारनपुर जाकर उसकी बेटी की चोरी छिपे खींची गई फोटो को अपे साथ एडिट करके अश्लील बना दिया। इसे फेसबुक और व्हाट्सएप में वायरल कर दी। साथ ही वह शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी को हर्बटपुर रोड स्थित लेहमन अस्पताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ग्राम खुर्द थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी है।
नाबालिग को नशीली गोलियां खिलाकर कराया दुष्कर्म
विकासनगर पुलिस के मुताबिक 31 मार्च को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुंता नाम की महिला उसकी छोटी नाबालिग बहन को नशीली गोलियां खिलाती है और उसके साथ गलत काम कराती है। आरोप है कि उसने पति से नाबालिग का दुष्कर्म कराया। पुलिस के मुताबिक आज पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुंता (45 वर्ष) पत्नी मुन्नू निवासी शाहपुर कल्याणपुर थाना कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून और उसका पति मुन्नू (55 वर्ष) पुत्र चंगा हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।