उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने वालों को इन्वेस्टर समिट और निवेश पर संशय: गरिमा मेहरा दसौनी
देहरादून में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर समिट के दौरान की गई घोषणाओं पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सवाल खड़े किए। दसौनी ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा लगातार 3:30 लाख करोड़ के निवेश के जो दावे इन्वेस्टर समिट के दौरान किए जा रहे हैं, उन पर स्वयं भाजपा के दिग्गज नेताओं को भरोसा नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसीलिए तो बीजेपी नेता उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की बात कर रहे हैं। दसोनी ने कहा कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है और उत्तराखंड भूला नहीं है कि भाजपा की ही सरकारों में साउथ अफ्रीका से आए गुप्ता बंधुओ ने उत्तराखंड को अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए चुने औली में एक बड़ा शादी समारोह आयोजित किया था। उसके बाद की गंदगी को साफ करने में उत्तराखंड को हफ्तों लग गए। साथ ही औली के पर्यावरण को नुकसान हुआ सो अलग। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने कहा कि यह विडंबना ही कहीं जा सकती है कि इन शादी समारोह से जितना रेवेन्यू उत्तराखंड को प्राप्त होगा, उससे कहीं ज्यादा भरपाई उस शादी के बाद छूटी गंदगी को साफ करने में और पर्यावरण के नुकसान की भरपाई करने में लग जायेगा। दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने से पहले उत्तराखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ भी एक नजर दौड़ाई जानी जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ना ही हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री इतनी मजबूत है कि वह बड़ी संख्या में शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले अतिथियों को वह सुविधा दे पाए, जिनकी वह अपेक्षा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केएमवीएन और जीएमवीएन की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान की गई घोषणाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं को ही प्रदेश में इन्वेस्टर समिट में होने वाले निवेश पर संशय है। इसीलिए अब यहां पर उद्योग स्थापित करने और रोजगार सृजन के बजाय वह उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की बात करने लगे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।