उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना का इस साल का सबसे बड़ा विस्फोट, 791 नए संक्रमित, सात मौत, 26 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में मंगलवार को इस साल का सबसे बड़ा धमाका हुआ। 791 नए संक्रमित मिले। सात लोगों की कोरोना से मौत हुई और 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 26 हो गई है। इन कंटेनमेंट जोन में एक तरह से लॉकडाउन है। वहां रहने वालों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। साथ ही आवश्यक वस्तु की खरीद के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की इजाजत है।
मंगलवार छह अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 791 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अभी तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच सौ से आगे नहीं गई थी। 351 लोग स्वस्थ हुए और सात लोगों की कोरोना से मौत हुई।
वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3607 हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 103602 हो गई। इनमें से 96647 स्वस्थ हुए। 1736 की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमण की स्थिति देखें तो देहरादून की हालत चिंताजनक है। यहां 303 नए मरीज मिले। दूसरे नंबर पर हरिद्वार 186 व तीसरे नंबर पर नैनीताल में 107 नए संक्रमित मिले।
26 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब 26 स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। इनमें देहरादून में 14, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में आठ, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। ये कंटेनमेंट जोन एक साथ ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर के आसपास के इलाके हैं। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन है।
नोटः देहरादून में एक और ऋषिकेश में एक कंटेनमेंट जोन रात को बनाए गए। ऐसे में उपरोक्त सूची में इनका जिक्र नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।