इस बार देशभर में सामान्य से अधिक होगी बारिश, फिलहाल उत्तराखंड में बारिश के बादल दे रहे धोखा, जानिए मौसम का हाल
इस बार देशभर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि साल 2024 में सामान्य से अधिक बारिश होगी। इस साल 5 जून से 30 सितंबर के दौरान 106 फीसद बारिश यानी 87cm बारिश की संभावना है। वहीं केरल में मानसून आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मई के मध्य में दी जाएगी। एम महापात्र के मुताबिक ज्यादा संभावना है कि मानसून रेनफॉल अच्छा रहेगा। 80% जगहों में नॉर्मल से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है। नॉर्थवेस्ट, ईस्ट, उत्तर- ईस्टर्न इंडिया में सामान्य से नीचे वर्षा रहने का आसार है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सचिव एम रविचंद्रन ने दक्षिण पश्चिम मानसून पर बात करते हुए कहा कि जून से दिसंबर में वर्षा सामान्य से ऊपर या उच्चतर रहेगी। कंडीशन फेवरेबल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में पूर्वानुमान हो रहा गलत
फिलहाल उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान गलत साबित हो रहा है। सोमवार 15 अप्रैल को भी देहरादून सहित कई इलाके बादल से घिरे रहे, लेकिन ना तो पूर्वानुमान के मुताबिक, तेज हवाएं चलीं और ना ही कहीं ओले गिरे, ना ही बूंदाबांदी हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 16 अप्रैल के दिन भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बहुत हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। शेष जिले शुष्क रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
कल 17 अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश की संभावना है। 19 अप्रैल को राज्यभर में बारिश हो सकती है। वहीं, 20 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश हो सकती है। 19 अप्रैल को बारिश प्रभावित पर्वतीय जिलों में चार हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी संभावित है। साथ ही आज बारिश प्रभावित जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने और 19 अप्रैल को आकाशीय बिजली के साथ ही तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
मंगलवार 16 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 31 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है। 17 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक अधिकतम तापमान क्रमशः 32, 33, 32, 32, 32,32, 32 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 19, 21, 19, 19, 20, 19, 19 डिग्री रह सकता है। 23 अप्रैल तक देहरादून में बादल भी छाए रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।