उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर की ये सड़क दुर्दशा पर बहा रही आंसू, हेलमेट पहन लोगों का पैदल मार्च स्थगित
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर मुख्यालय में बिगवाड़ा में मुख्य सड़क अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रही है। यहां वार्ड 16 में बिगवाडा से दक्ष होते हुए तीन पानी से होकर सिडकुल जाने वाली सड़क की जर्जर हालत होने पर स्थानीय लोगों ने आज प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसके तहत बिगवाडा गांव से दक्ष चौराहे तक हेलमेट पहन कर पैदल मार्च निकालना था। ऐन मौके पर इसे स्थगित किया गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि ईद के कारण पुलिस फोस की उपलब्धता नहीं थी। ऐसे में चौकी इंचार्ज ने क्षेत्रवासियों से आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध किया। इस पर ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित तो कर दिया, लेकिन कहा कि जल्द ही पैदल मार्च की अगली तिथि घोषित की जाएगी।
ऐसी है सड़क की स्थिति
गौर करने लायक बात ये है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का निवासी भी उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में है। ऐसे में ये उनका गृह जनपद है। वहीं, N.H 74 पर भाजपा जिला मुख्यालय है। इसके ही समीप अपोलो टायर, बिगवाड़ा से दक्ष चौराहे होती हुई तीन पानी को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब है। स्थानीय निवासियों के अनुसार इस सड़क पर प्रतिदिन एक हजार से अधिक सिडकुल के वाहन गुजरते हैं। वहीं, बीस के अधिक स्कूलों की बसे व हजारो निजी वाहन गुजरते है। सड़क की खस्ताहल हालात पर कोई भी सुध नही ले रहा है।
नहीं ले रहा कोई भी सुध
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिगवाड़ा दक्ष सड़क टूटी होने से उनका जीना मुहाल हो चुका है। सड़क पर बने गड्ढे और उन पर चलने वाले बड़े वाहनों से उनकी सांसे अटकी हुई हैं, क्योंकि कब और कहां ट्रक, ई-रिक्शा या कार पलट जाए, कहा नही जा सकता है। इस रोड पर कई पॉश कालोनिया स्थापित हैं। कई स्कूल हैं। इसके बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि, नगर निगम या सरकार सुध नही ले रहें हैं। इस रोड मुख्यतः देव होम्स, कौशल्या ग्रीन, प्रबल , प्रताप एन्क्लेव, कस्तूरी वाटिका, रॉयल रेजीडेंसी , देव होम्स इको, विमल होम्स व अन्य वीआईपी कॉलोनी स्थापित हैं। ऐसे में खस्ताहाल सड़क के चलते स्थानीय लोगों में रोष है।
क्षेत्रवासियों का तर्क
देव होम्स बिगवाडा निवासी सचिन शर्मा के मुताबिक, यह कई कॉलोनियों की लाइफ लाइन है। सड़क पर गहरे गड्ढे दोपहिया वाहनों व गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर रहें हैं। सरकार व नगर निगम से अपील है कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाने की कार्यवाही करें। वरना लोगो का गुस्सा जल्द फुट सकता है।
रॉयल रेजीडेंसी निवासी ललित कुमार के अनुसार, सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हैं, जिसके कारण लगातार बच्चो व बड़ो को खतरा बना हुआ है। इस सड़क के नवीनीकरण की तत्काल जरूरत है। देव होम्स निवासी एसपी यादव का कहना है कि सड़क बनाने को न ही नगर निगम न ही सरकार कोई ध्यान नही दे रहा है। अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण नही किया जाता है तो लोगो को सड़कों पर उतारने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रबल सिटी बिगवाड़ा निवासी दीपक गहतोड़ी के अनुसार, बिगवाड़ा दक्ष रोड के ऐसे हालात हैं कि लगता है पृथ्वी पर नहीं चंद्रमा पर चल रहे हैं। क्या सरकारी महकमा किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है।





