इस रणजी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी-20 में 79 गेंद पर लगा दिया दोहरा शतक
दिल्ली की ओर से रणजी क्रिकेट खेलने वाले भारतीय सुबोध भाटी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। टी-20 क्लब क्रिकेट में सुबोध ने दोहरा शतक जमाकर अपने नाम की चमक बिखेर दी। साथ ही किक्रेट के दिग्गजों का अपनी तरफ ध्यान जरूर दिला दिया। हालांकि उनसे ऐसा प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में करने की उम्मीद है। तभी वे चयनकर्ताओं को अपनी तरफ सोचने को मजबूर कर सकते हैं।
टी-20 क्लब क्रिकेट में सुबोध ने दिल्ली इलेवन की ओर से खेलते हुए सिम्बा टीम के खिलाफ 205 रनों धुआंधार पारी खेली। अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 17 छक्के और 17 चौके जमाए। सुबोध ने अपनी 205 रनों की पारी में 102 रन केवल 17 गेंद पर ही ठोक डाले थे। टी20 क्रिकेट में अब सुबोध किसी भी लेवल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ऐसा कारनामा उन्होंने 79 गेंद पर किया और नाट आउट रहे।
इस भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। सिम्बा टीम के खिलाफ सुबोध ने ओपनिंग की और आते के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया। दिल्ली इलेवन की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 256 रन बनाए। सुबोध के अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने 31 रन जोड़े। यकीनन सुबोध ने उच्च स्तर पर दोहरा शतक नहीं जमाया है, लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा दिखाकर यह निश्चित कर दिया है कि वो आने वाले समय में आईपीएल में किसी टीम की ओर से खेल सकते हैं।




