टी-20 विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड के मैच से पहले इंग्लिश अंपायर ने की ये गलती, ऐन वक्त हटाया, छह दिन की सजा
टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से पहले इंग्लिश अंपायर मिशेल गफ ऐसी गलती कर बैठे के आइसीसी ने पकड़ लिया। इस पर उन्हें छह दिन की सजा दी गई है।
कोविड नियमों की कर गए अनदेखी
असल में मिशेल गफ पर कोविड नियमों की अनदेखी का आरोप है। दरअसल कोविड-19 नियमों की अनदेखी के कारण दंडित किया गया है। पैतृक संस्था ने उन्हें आईसीलेशन में भेज दिया है। यानी अब वह छह दिन तक कमरे में ही कैद रहेंगे। यह इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी तरह का पहला मामला है, जब प्रतियोगिता से जुड़े किसी खिलाड़ी या बड़े अधिकारी को कोविड-19 नियमों के कारण सजा भुगतनी पड़ी है। इंग्लैंड के इस 41 साल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर को सुपप-12 राउंड में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपायरिंग से हटा दिया था।
आइसीसी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि बायो-सिक्योरिटी कमेटी ने गफ को छह दिन के लिए आइसोलेशन में जाने का निर्देश दिया है। गफ ने टूर्नामेंट का प्रोटोकॉल भंग किया है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि गफ ने होटल में बायो-बबल का ब्रीच किया था।
बता दें कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को यहां होटलों में ठहराया गया है और इन पर आईसीसी कड़ी निगरानी रहती है। प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ी और अधिकारियों को बबल से बाबर रह रहे लोगों से संपर्क और मिलने की इजाजत नहीं है। बहरहाल, आईसीसी ने यह साफ नहीं किया कि इसके अलावा भी क्या गफ को कोई और सजा दी जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।