भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 हुआ टाई, भारत ने की सीरीज 1-0 से अपने नाम, सिराज और अर्शदीप का कहर

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थेय़ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। एक समय फिलिप्स और कॉनवे ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था कि टीम का स्कोर 200 के पार चला जाएगा। भारतीय गेंदबाजों ने खासकर सिराज के साथ अर्शदीप ने वापसी करते हुए कहर बरपाया और कीवी टीम को 160 रन पर रोक कर दिया। सिराज और अर्शदीप के के खाते में 4-4 विकेट आए। वहीं हर्षल पटेल ने 1 विकेट निकाला। ऐसा भी पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने एक ही मैच में 4-4 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे ने 59 और फिलिप्स ने 54 रन की पारी खेली। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था। तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। भारतीय टीम के ओपनर नहीं चल पाए। ईशान किशन ने 11 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद पंत भी पांच गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, पंत ने शुरुआत शानदार की। उन्होंने संभलकर खेलते हुए दो चौके भी लगाए। फिर पिछले मैच की तरह गलती कर बैठे। सूर्यकुमार यादव का जलवा भी नहीं चल पाया और वह भी 10 गेंद पर 13 रन बनाकर सस्ते में विकेट खो बैठे। श्रेयश अय्यर तो अपना खाता ही नहीं खोल पाए। इस सीरीज का प्रसारण प्राइम वीडियो में किया जा रहा है। सीरीज का पहला वन डे मैच 25 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रकार रही दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।