पुलिस की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भरे जाएंगे ये पद, एडीजीपी अभिनव को मिली ये जिम्मेदारी, उपाधीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया आरंभ करने के साथ ही एडीजीपी अभिनव कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उन्होंने उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया है।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया आरंभ करने के साथ ही एडीजीपी अभिनव कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उन्होंने उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), देहरादून एवं अपराध अनुसंधान विभाग उत्तराखण्ड (CBCID) का निरीक्षण किया और उनके कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि FSL में वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों की कमी के कारण फॉरेंसिक मालों के परीक्षण में विलंब हो रहा है। इसलिए FSL में वैज्ञानिक, ज्येष्ठ वैज्ञानिक, सहायक आदि पद की जो भी रिक्तियां हैं, उन्हें भरने के शीघ्र प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन अयोग के अधिकारियों से संपर्क कर भर्ती की प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ कर ली जाए। ताकि मालों के परीक्षण की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र की जा सके।
अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखंड (CBCID) के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने लंबे समय से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास होना चाहिए कि जल्द से जल्द लोगों को न्याय मिले।
अभिनव कुमार को बनाया मुख्य प्रवक्ता
डीजीपी अशोक कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार को वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) नियुक्त किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे प्रवक्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे।
सीओ के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून की ओर से पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग को हरिद्वार से एसटीएफ/साईबर क्राईम कुमाऊं परिक्षेत्र, विनोद कुमार थापा को आईआरबी द्वितीय से पिथौरागढ़ स्थानांतरित किया है। इसके साथ ही राकेश रावत निरीक्षक सीआईडी देहरादून को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत करते हुए हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।