टी-20 के दूसरे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे भारत के ये आठ खिलाड़ी, एक दिन स्थगित हुआ था मैच, मैच समाप्ति पर नहीं होगी भारत वापसी
भारत के ऑलरउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके कारण मंगलवार का दूसरा टी-20 मुकाबला एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। ये राहत की बात है। वहीं क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए सात खिलाड़ियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। क्रुणाल के साथ संपर्क में रहने के कारण ये सभी सात खिलाड़ियों को अब क्वारंटीन में रहना होगा। इसका सीधा सा मतलब हुआ कि ये सभी खिलाड़ी दूसरा और तीसरा टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
इसके अलावा 30 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ियों को श्रीलंका से वापस भारत लौटना था, लेकिन अब क्रुणाल के साथ-साथ इन सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन समय को श्रीलंका में ही पूरा करना होगा। तभी ये खिलाड़ी अपने देश वापस लौट पाएंगे। रिपोर्ट की मानें तो क्रुणाल के संपर्क में सबसे ज्यादा संपर्क में रहने वाले खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, के. गौतम और ईशान किशन हैं। यानि ये सभी खिलाड़ी अब टी-20 सीरीज के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे।
भारत की टीम ने पहला टी-20 मैच जीत लिया था। ऐसे में श्रीलंका के लिए दूसरा टी-20 मैच जीतना काफी अहम है। अब ये देखना होगा कि सीरीज में दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में कौन से खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे। कोरोना के कारण खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जो यकीनन एक चिंता का विषय है। खिलाड़ी नियमित रूप से परीक्षणों से गुजर रहे हैं, लेकिन वायरस से बच नहीं पा रहे हैं। पिछले हफ्ते, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच भी स्थगित कर दिया गया था। क्योंकि वेस्टइंडीज खेमे का एक सदस्य का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।