दानदाताओं में भारत में सबसे आगे हैं ये बिजनेसमैन, कोरोना काल में हर दिन दान किए 27 करोड़ रुपये, अंबानी भी पीछे
अजीम प्रेमजी अपनी कई संस्थाओं के जरिये देश में कई परोपकारी योजनाएं चलाते हैं, लेकिन इसकी चर्चा तब ज्यादा होती है, जब किसी वित्त वर्ष में दान देने की बात होती है। क्योंकि वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।
इस बार के आंकड़ों के साथ ही परमार्थ कार्य करने वाले भारतीयों के बीच उन्होंने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। एक लिस्ट के मुताबिक, अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9713 करोड़ रुपये का दान दिया। यानी कि औसतन उन्होंने हर दिन 27 करोड़ रुपये का दान दिया। EdelGive Hurun India Philanthropy List 2021 के अनुसार, महामारी से प्रभावित वर्ष के दौरान प्रेमजी ने अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की। उनके बाद HCL Technology के शिव नाडर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने परमार्थ कार्यों के लिए 1,263 करोड़ रुपये का दान दिया।
एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और Reliance Industries के प्रमुख मुकेश अंबानी 577 करोड़ रुपये के योगदान के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहे और कुमार मंगलम बिड़ला ने 377 करोड़ रुपये के साथ चौथा स्थान हासिल किया। देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और Adani Group के प्रमुख गौतम अडाणी आपदा राहत के लिए 130 करोड़ रुपये का दान करने के साथ दानदाताओं की सूची में आठवें स्थान पर हैं।
Infosys के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ और 183 करोड़ रुपये के दान के साथ उन्होंने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। शीर्ष दस दानदाताओं में हिंदुजा परिवार, बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल और बर्मन परिवार शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।