Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 15, 2025

दानदाताओं में भारत में सबसे आगे हैं ये बिजनेसमैन, कोरोना काल में हर दिन दान किए 27 करोड़ रुपये, अंबानी भी पीछे

अजीम प्रेमजी अपनी कई संस्थाओं के जरिये देश में कई परोपकारी योजनाएं चलाते हैं, लेकिन इसकी चर्चा तब ज्यादा होती है, जब किसी वित्त वर्ष में दान देने की बात होती है। क्योंकि वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।

कमाई तो कोई भी कर सकता है, लेकिन कमाई में से परोपकार में दिल खोलकर पैसा लगाने वाले शायद कम ही हों। कई बड़ी हस्तियां तो ऐसी भी हैं, जिन्हें आदर्श माना जाता है, लेकिन वे अपना टैक्स बचाने के लिए विदेशों में पैसा जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों में महान खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। वहीं, जनसेवा में अपनी कमाई को लगाने वाले ऐसे भी बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने कोरोनाकाल में हर दिन 27 करोड़ रुपये दान किए। यहां बात हो रही है सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी की। उनका नाम भारत के शीर्ष के प्रमुख परोपकारों में लिया जाता रहा है। अजीम प्रेमजी अपनी कई संस्थाओं के जरिये देश में कई परोपकारी योजनाएं चलाते हैं, लेकिन इसकी चर्चा तब ज्यादा होती है, जब किसी वित्त वर्ष में दान देने की बात होती है। क्योंकि वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।
इस बार के आंकड़ों के साथ ही परमार्थ कार्य करने वाले भारतीयों के बीच उन्होंने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। एक लिस्ट के मुताबिक, अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9713 करोड़ रुपये का दान दिया। यानी कि औसतन उन्होंने हर दिन 27 करोड़ रुपये का दान दिया। EdelGive Hurun India Philanthropy List 2021 के अनुसार, महामारी से प्रभावित वर्ष के दौरान प्रेमजी ने अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की। उनके बाद HCL Technology के शिव नाडर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने परमार्थ कार्यों के लिए 1,263 करोड़ रुपये का दान दिया।
एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और Reliance Industries के प्रमुख मुकेश अंबानी 577 करोड़ रुपये के योगदान के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहे और कुमार मंगलम बिड़ला ने 377 करोड़ रुपये के साथ चौथा स्थान हासिल किया। देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और Adani Group के प्रमुख गौतम अडाणी आपदा राहत के लिए 130 करोड़ रुपये का दान करने के साथ दानदाताओं की सूची में आठवें स्थान पर हैं।
Infosys के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ और 183 करोड़ रुपये के दान के साथ उन्होंने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। शीर्ष दस दानदाताओं में हिंदुजा परिवार, बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल और बर्मन परिवार शामिल हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *