देश के विभिन्न राज्यों में अगले पांच दिन गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश, मैदानों में रूठे हैं बादल

देश भर के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज 04 मई को असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है। अगले 3-4 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज के साथ हल्की या मध्यम वर्षा का अनुमान है।
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से पर्वतीय क्षेत्र में बारिश से राहत है। मंगलवार को भी पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। मंगलवार को केदारनाथ में दोपहर बाद तेज बारिश, जबकि बदरीनाथ में हल्की बौछार हुई। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने के बाद आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई।
इधर, देहरादून में शाम के समय बादल आए और कहीं कहीं कुछ बूंदे जरूर गिरी। ये बूंदे ऐसी थी कि घर का आंगन भी गिला नहीं हो पाया। हवा के साथ बादल उड़ गए। फिर आधी रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई। देहरादून के आसपास के मैदानी इलाकों में शाम को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई।
रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग समेत पूरी केदारघाटी में मंगलवार को दो घंटे तक तेज बारिश होती रही। चमोली जिले में दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। इस दौरान बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, दिनभर युमनोत्री और गंगोत्री में बादलों का डेरा रहा। मंगलवार की दोपहर बाद हल्की बारिश से यहां का तापमान भी नीचे आ गया। उधर, कुमाऊं में मंगलवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसकी वजह से तापमान में कमी आई है। बागेश्वर जिले में दोपहर बाद झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं की फसल खेतों में बर्बाद हो गई है। कपकोट, कांडा, गरुड़, रीमा आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।
आज भी उत्तराखंड में मिल सकती है राहत
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी कि चार मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर तथा शेष पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। साथ ही तेज हवाओं का भी अनुमान है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पांच व छह मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन दोनों दिन तेज हवाएं भी चलेंगी। सात मई को भी उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आठ मई को राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
ये हैं वर्षा के मानक, इसे कहते हैं-बहुत हल्की, हल्की, मध्यम और भारी बारिश
दो दिन बारिश का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विभाग ने आज यानी चार मई और कल पांच मई के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पांच मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में इसी तरह का मौसम रहेगा। ऐसे में फसल को नुकसान, कच्चे मकानों को खतरा हो सकता है। हवा चलने के दौरान पेड़ों के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही बिजली उपकरणों से दूर रहने को कहा गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।