अगस्त 2023 में होंगे नियमों में कई बदलाव, आपकी जेब पर भी पडे़गा असर, बैंकों में सबसे ज्यादा छुट्टी
एक अगस्त से नए महीने की शुरुआत में ही कई नियम बदलने जा रहे हैं। कुछ बदलाव का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट, आईटीआर फाइलिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव तय हैं। साथ ही अगस्त माह में 14 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं इस एक अगस्त के क्या खास होने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ई इनवॉइस जेनरेट करना आवश्यक
वित्त मंत्रालय ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) सिस्टम के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसायों को 1 अगस्त से ई-इनवॉइस जेनरेट करना आवश्यक होगा। 1 अगस्त से, 5 करोड़ रुपये से अधिक के B2B लेनदेन मूल्य वाली कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक या ई-चालान तैयार करना आवश्यक होगा। सभी B2B लेनदेन के लिए, कंपनियों को वर्तमान में एक इलेक्ट्रॉनिक चालान तैयार करना होगा यदि उनका वार्षिक राजस्व 10 करोड़ रुपये या अधिक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छुट्टियों से भरा है अगस्त
अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। रक्षाबंधन और कई अन्य त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। वीकेंड सहित, भारत में बैंक अगस्त 2023 में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार बैंक अगले महीने रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस, टेंडोंग लो रम फात, पारसी नव वर्ष (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोनम जैसे विभिन्न त्योहारों और विशेष अवसरों पर बंद रहेंगे। इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक- अगस्त 6,8,12,13,15,16,18,20,26,27,28,29,30,31 अगस्त। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलपीजी की कीमतें पर पड़ सकता है असर
तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर और CNG की नई दरें संशोधित और जारी करती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, अनुमान है कि एलपीजी की कीमतों में कुछ संशोधन हो सकता है। मई और अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। इसलिए इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी होने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईटीआर दाखिल नहीं करने पर लगेगा जुर्माना
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। ये आखिरी तारीखें उन करदाताओं के लिए हैं जिन्हें अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना है। अगर आप इस तारीख तक आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे में आपको टैक्स के साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है। देर से आईटीआर दाखिल करने पर करदाताओं को 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो ऑफर कम हो जाएंगे। कैशबैक के साथ रिवॉर्ड प्वाइंट कम कर दिए गए हैं।
एसबीआई अमृत कलश
स्टेट बैंक स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश में निवेश की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। यह 400 की टर्म डिपॉजिट स्कीम है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.6 फीसदी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।