दिल्ली, यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में होगी अत्यधिक बारिश, जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, शामली, रामपुर, हस्तिनापुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतोली, सहारनपुर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
आगामी मौसम का हाल
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 26 जुलाई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे लगते हुए उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश गतिविधियां जोर पकड़ सकती हैं। 26 से 29 जुलाई के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में 29 जुलाई तक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब और हरियाणा में 27 से 29 जुलाई तक में बारिश हो सकती है। 26 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद यहां बारिश में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जुलाई से पूर्वी भारत और उसके आसपास के मध्य भारत (ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार) में वर्षा संबंधी गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इस दौरान, अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में भी 29 जुलाई तक बारिश दिक्कत पैदा करेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 29 जुलाई तक राज्य में ओरेंज अलर्ट है। आज सोमवार, यानी 26 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिले के लिए रेड अलर्ट है। यहां कहीं कहीं अत्यधिक बारिश की संभावना है। 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिले में रेड अलर्ट है। उन्होंने बताया कि 28 और 29 जुलाई का ओरेंज अलर्ट है। इन दोनों दिन देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत भारी के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।