केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन फार्मूले में जुलाई से हो सकता है बदलाव, सरकार कर रही तैयारी
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023 का आखिरी महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था। इसकी घोषणा मार्च माह में होली के बाद की गई थी। ये महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू किया गया। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हुआ था। सूत्रों से खबर है कि अब सरकार डीए कैलकुलेशन (DA Calculation) को लेकर नया फार्मूला लाने का प्लान कर रही है। फिलहाल इसके लिए कसरत चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जुलाई में डीए कैलकुलेशन के इस फार्मूले को बदला जा सकता है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42 फीसदी दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्मचारियों को फिलहाल 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। हाल ही में डीए में 4% का इजाफा किया गया है। अब कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी से बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा, लेकिन, अगली तैयारी शुरू हो चुकी है। जुलाई में होने वाले महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन में बदलाव आ सकता है। अभी AICPI Index के दो महीने के आंकड़े आए हैं, जिसे देखकर लगता है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की तेजी आएगी, लेकिन, एक्सपर्ट मान रहे हैं कि आने वाले 4 महीने के डेटा से DA 4% भी बढ़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई भत्ते में पिछली बार क्या हुआ था बदलाव
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत का ज्यादा लाभ देने के लिए सरकार ने इसके कैलकुलेशन में कई बार बदलाव किया गया है। श्रम मंत्रालय की ओर से पिछली बार महंगाई भत्ते के फार्मूले में आधार वर्ष और मजदूरी दर सूचकांक की नई सीरीज जारी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार फिर इसमें बदलाव हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानिए क्या होता है महंगाई भत्ता
केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता (DA) मिलता है। महंगाई के अनुपात में महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन होती है। कर्मचारी को उनके रहन-सहन का स्तर सुधारने के लिए भत्ते के तौर पर DA सैलरी स्ट्रक्चर का पार्ट रखा जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों को महंगाई राहत दिया जाता है। यही स्ट्रक्चर राज्यों में भी लागू होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई भत्ते का फॉर्मूला
महंगाई भत्ते को लेकर श्रम मंत्रालय ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदला था. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते के आधार वर्ष 2016 में बदलाव किया और मजदूरी दर सूचकांक की एक नई सीरीज जारी की। श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 29 हजार रुपये है और डीए 42 फीसदी है तो आपका डीए फार्मूला (42 x 29200) / 100 होगा। इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई भत्ते पर लगेगा टैक्स
महंगाई भत्ता पूरी तरह टैक्सेबल होता है. भारत में आयकर नियमों के तहत इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में महंगाई भत्ते के बारे में अलग से जानकारी देना होती है। मतलब आपको जितनी रकम महंगाई भत्ते के नाम पर मिलती है वह टैक्सेबल है और उस पर टैक्स चुकाना होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।