ना रहा कंधे पर थैला और न रहा समाज में प्यार, नफरतों से भरा बाजार

उस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में ही सब्जी उगाते थे। किसी रिश्तेदारी व नातेदार के यहां जब भी पिताजी जाते तो उनके पास थैला जरूर रहता। वापस लौटते समय परिचित पिताजी के थैले में घर की ताजा सब्जियां जरूर रख देते। ऐसे जब हम किसी के घर जाते थे तो हमारे थैले में लौटते समय मेजवान का प्यार भरा होता था। थैला हमेशा पिताजी के पास भी होता था। जब वह कहीं निकलते तो उनके कंधे पर छोटा थैला लटका होता। उसके भीतर दूसरा बड़ा थैला होता था। जब वह घर आते तो थैले में कुछ न कुछ जरूर होता था। जरूरी नहीं कि हर बार थैले में सब्जी ही हो। जरूरत का अन्य सामान भी होता था। किसी गांव में रिश्तेदारों के घर से लौटते समय वहां के खेत की दालें, हल्दी, अदरक या फिर अन्य अनाज भी थैले में भरा रहता था।
पहले लोगों में मेलजोल कुछ ज्यादा ही था। लोग अक्सर छुट्टी के दिन किसी न किसी के घर जरूर जाते थे। फिर टेलीविजन लोगों के घर आया और रविवार को टीवी में दूरदर्शन फिल्में दिखाने लगा। तब लोग मेहमानों को ज्यादा तव्वजो देने से कतराने लगे और टीवी पर ही ध्यान केंद्रित करने लगे। ऐसे में लोगों का किसी के घर जाना कम होने लगा। अब यह मेलजोल किसी खास त्योहार, शादी आदि आयोजन पर ही नजर आता है। अब रिश्तेदार व नातेदारों को नई पीढ़ी पहचानती तक नहीं।
समय बदला, आदतें बदली, पसंद व नापसंद भी बदल गई। अब आलू मेरे लिए इतना पसंदीदा नहीं रहा कि हर दिन इसे खाया जाए। अन्य सब्जियों की कीमतें आसामान छू रही हैं। उसे खरीदने में घर का बजट बिगड़ रहा है। एकमात्र आलू ही कुछ सस्ता है, कभी कभी ये भी मुंह चिढ़ाने लगता है। ऐसे में आलू को हर दिन नहीं खाया जा सकता। सोचता हूं कि मुझे यह हर दिन अब क्यों पसंद नहीं है। लोगों के घरों के आसपास की जमीन बची ही नहीं। ऐसे में लोगों ने सब्जियां घर पर उगानी भी बंद कर दी है।
पहले सब्जियों के लिए एक सप्ताह में सौ रुपये का बजट रहता था, वही अब बढ़कर डेढ़ हजार रुपये से ज्यादा हो गया। महिने के आखिर में जब ज्यादा बजट सब्जियां बिगाड़ने लगती हैं तो कई बार लोगों को बच्चों की गुल्लक टलोलने की नौबत भी आ रही है। फिर जिसके घर यदि खाली जमीन है और वह उसमें सब्जी उगा रहा है, तो क्यों इस महंगाई में वह दूसरे को देगा। अब खाली जमीन पर सब्जी तो नहीं दिखेगी, लेकिन कैक्टर के कांटे जरूर दिख जाएंगे।
हम सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को कोसते हैं। सरकार भी हाथ पर हाथ रखकर मौन है। किसान से सस्ती दरों पर सब्जी, आलू, प्याज आदि औने-पौने भाव में खरीदकर जमाखोरों गोदामों में डंप करने लगे हैं। ऐसे जमाखोरों के खिलाफ प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार भी कोई कार्रवाई क्यों करेगी। क्योंकि सरकार चलानेवालों को भी तो चुनावों में व्यापारियों से चंदा लेना है। नतीजा यह है कि लगातार सब्जियों का अकाल दर्शाकर दाम बढ़ रहे हैं और घर का बजट बिगड़ रहा है।
बच्चों के नए कपड़े व अन्य आवश्यक सामान के बजट का पैसा सब्जियों में ही खर्च होने लगता है। कमबख्त शेयर बाजार के मानिंद सब्जियों के भाव दिन भर चढ़ते व उतरते हैं। सुबह महंगी व देर रात को सब्जी कुछ सस्ती हो जाती है। कद्दू, तोरी, लोकी, शिमला मिर्च के दाम दिल में जख्म कर रहे हैं। कई बार तो हरी मिर्च भी जख्मों पर आग लगा रही है। ऐसे में जहां सब्जी के रेट बढ़ रहे हैं, वहीं थाली में सब्जी का स्थान कम होकर अचार की तरह परोसा जाने लगा है।
सब्जी भी ऐसी जो दिखने में ताजा लगती है, लेकिन पकाने के बाद स्वाद कसैला निकल रहा है। प्याज को ही ले लो। आजकल ऐसा प्याज बाजार में मिल रहा है कि काटने के आधे घंटे बाद ही उसकी ताजगी खत्म हो रही है। प्याज लकड़ी की तरह सख्त हो रहा है। आखिर क्यों कोई इस प्याज में अपना बजट बर्बाद करें। सख्त हो रहे प्याज को यदि हम नहीं खाएंगे तो हमारा क्या बिगड़ेगा। फिर जमाखोर भी इसे क्यों जमा करेंगे। जिस प्रकार गांधीजी ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का आदोलन चलाया था, उसी प्रकार प्याज का भी बहिष्कार क्यों न किया जाए।
इसे न खाने से मुंह से भी बदबू नहीं आएगी और जमाखोरों को भी इसे सस्ता करने को विवश होना पड़ेगा। प्याज न खाने से तो काम चल जाएगा। फिर अन्य सब्जियों का क्या होगा। इसके लिए दो उपाय हैं। एक उपाय यह है कि इतना पकाओ की बर्बाद न हो। दूसरा उपाय है कि गमले में कैक्टस के कांटे उगाने की बजाय सब्जियों की पौध लगाओ। यदि पांच दस गमलों में मौसमी सब्जियों की पौध लगाई गई तो शायद एक छोटे परिवार के लिए महिने में पांच दस दिन की सब्जी का जुगाड़ तो होगा। ऐसे में सब्जी का बजट कुछ कम होगा। क्योंकि अब न तो मेरे पिताजी जिंदा हैं, न ही उनका थैला मेरे पास है और न ही थैले मे सब्जी देने वाला कोई है।
अब तो लोगों को पास समय ही नहीं बचा कि एक दूसरे के घर जाएं। व्हाट्एप और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया में एक दूसरे से लोग रूबरू होते हैं। साथ ही किसी की घर जाने की बजाय वे नफरत फैलाने में ही जुटे रहते हैं। अब तो नफरत के पक्षधर और विरोधी एक दूसरे से सोशल मीडिया में ही लड़ते नजर आ जाएंगे। परिवार में भी इसी तरह की नरफत के बीज उग आए हैं, जो पौधे का रूप ले चुके हैं। भले ही किसी के पास एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने का वक्त नहीं बचा है, लेकिन सुबह गुड मार्निंग से नफरती संदेश देने के लिए पर्याप्त समय है। कभी जाति के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर, तो कभी पाकिस्तान के नाम पर बहस छिड़ जाती है। किसी के पास महंगाई, सब्जियों के दाम, रोजगार की समस्या को लेकर समय नहीं है। ये सारे मुद्दे पीछे छूट चुके हैं। अब एक थैले की जरूरत महसूस होने लगी है, जिसमें मेरे गमले में लगी हुई सब्जियां भरी हों। मैं उसे लोगों को बांटता रहूं। जब भी कोई मिले तो चर्चा का विषय नफरत न होकर ऐसी समस्या हो, जिसका समाधान करके ही युवाओं को भविष्य उज्ज्वल होगा।
भानु बंगवाल
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।